Donald Trump Press Secretary Karoline Leavitt: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कब क्या कह दें, किसके बारे में क्या बोल दें, इसके बारे में अंदाजा लगा पाना संभव ही नहीं है। राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया हो जो चर्चा का विषय बन गया है। ट्रंप ने हाल ही में एक भाषण के दौरान अपनी व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट के 'खूबसूरत चेहरे' और 'होंठों' की जमकर तारीफ की।
मुद्दे से भटक गए ट्रंप
दरअसल, ट्रंप पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान अपनी सरकार की आर्थिक सफलताओं पर भाषण दे रहे थे। भाषण के दौरान वो मुद्दे से भटक गए और अपनी 28 साल की प्रेस सेक्रेटरी की तारीफ करने लगे। ट्रंप ने इस दौरान कहा कि वो कितनी महान हैं। उन्होंने कहा, "आज हम अपनी सुपरस्टार कैरोलिन को भी लाए हैं। क्या वह महान नहीं हैं? क्या कैरोलिन महान हैं?" उन्होंने भीड़ से पूछा, जो तालियां बजा रही थी।
क्या बोले ट्रंप, देखें वीडियो
ट्रंप यहीं नहीं थमे इसके बाद उन्होंने लेविट की शारीरिक बनावट और आत्मविश्वास की तारीफ की, जो उनसे करीब 50 साल छोटी हैं। ट्रंप ने कहा, "आप जानते हैं, जब वह टेलीविजन पर, फॉक्स पर जाती हैं, तो मेरा मतलब है, वे हावी हो जाती हैं, वो हावी हो जाती हैं...जब वह उस खूबसूरत चेहरे और उन होंठों के साथ वहां जाती हैं जो रुकते नहीं हैं, एक छोटी मशीन गन की तरह।" ट्रंप इस दौरान अजीब सी आवाजें भी निकालते रहे।
ट्रंप पहले भी कर चुके हैं टिप्पणी
डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त में न्यूजमैक्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान भी लेविट के बारे में इसी तरह की टिप्पणियां की थीं। तब उन्होंने कहा था, "यह वह चेहरा है, यह वह दिमाग है, ये वो होंठ हैं, जिस तरह से वो हिलते हैं, वो ऐसे हिलते हैं जैसे वह एक मशीन गन हों।" उन्होंने यह भी कहा था,"मुझे नहीं लगता कि कैरोलिन से बेहतर प्रेस सेक्रेटरी किसी के पास कभी रहा होगा।"
कैरोलिन लेविट के बारे में जानें
लेविट ने ट्रंप के पहले कार्यकाल में 2019 से 2021 तक असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी के तौर पर काम किया था। न्यू हैम्पशायर की रहने वाली लेविट की शादी रियल एस्टेट डेवलपर निकोलस रिकियो से हुई है और उनका एक बेटा है जिसका नाम निको है। चुनाव में असफल होने के बाद उन्होंने व्हाइट हाउस में वापसी की और इतिहास में सबसे कम उम्र की व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी बन गईं। वह ट्रंप की प्रेस सेक्रेटरी के तौर पर काम करने वाली 5वीं शख्सियत हैं और उनके दूसरे कार्यकाल की पहली हैं।
यह भी पढ़ें:
बढ़ते सीमा विवाद के बीच भड़का कंबोडिया, थाईलैंड के खिलाफ भीषण लड़ाई लड़ने की खाई कसमआसमान से लहराते हुए आया और हाईवे पर कार से जा टकराया, देखें विमान हादसे का लाइव वीडियो