Hardik Pandya: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर को कटक में T20I सीरीज का आगाज हुआ। पहले T20I में हार्दिक पांड्या ने बल्ले से धमाकेदार पारी खेली, जिसने उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को यादगार बना दिया। 32 साल के ऑलराउंडर ने एशिया कप के दौरान चोट लगने के बाद टीम में वापसी करते हुए धमाका कर दिया।
दरअसल, हार्दिक सितंबर 2025 में खेले गए T20 एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें 2 महीने से भी ज्यादा समय तक मैदान से दूर रहना पड़ा लेकिन जब वापसी की बारी आई तो हार्दिक ने 5 मैचों की T20I सीरीज के पहले ही मैच में बल्ले से कमाल कर दिया।
हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। हार्दिक ने बल्ले के बाद गेंद से भी योगदान दिया और 2 ओवर में 16 रन देकर एक शिकार किया। हार्दिक को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद हार्दिक ने अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया।
हार्दिक को खुद पर भरोसा
BCCI.TV पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पांड्या ने कहा कि उनका माइंडसेट असल में मजबूत और बेहतर होकर वापस आने का था। इंजरी आपको मेंटली टेस्ट करती हैं और साथ ही यह बहुत सारे शक भी पैदा करती हैं। और इसका बहुत सारा क्रेडिट अपनों को जाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर सच में खुद पर भरोसा है। उनका हमेशा से मानना रहा है कि अगर आपको खुद पर भरोसा नहीं है, तो दूसरे आप पर कैसे भरोसा करेंगे।
फैंस का सपोर्ट बड़ा मोटिवेशन
कटक में मिले दर्शकों के प्यार से हार्दिक अभिभूत नजर आए। उन्होंने फैंस से मिले सपोर्ट पर कहा कि उन्हें भीड़ से एक एनर्जी मिलती है, जो उन्हें उम्मीदों पर खरा उतरने में मदद करती है। आपको एक रॉकस्टार होना चाहिए। आप आते हैं, 10 मिनट परफॉर्म करते हैं और भीड़ पागल हो जाती है, उन्हें लगता है कि यही उनके लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जिंदगी ने उन पर बहुत सारे नींबू फेंके, लेकिन उन्होंने हमेशा इनका शिकंजी बनाने के बारें में सोचा। हर बार जब वह मैदान पर उतरते हैं, तो उन्हें लगता है कि सारी भीड़ बस उन्हीं की बैटिंग का इंतजार कर रही है।
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: अर्शदीप सिंह का बड़ा कारनामा, भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
क्या अंपायर की गलती से बुमराह को मिला 100वां विकेट? नो बॉल पर मचा जमकर बवाल