T20I वर्ल्ड कप 2025 के चलते मशहूर T20 लीग स्थगित, बोर्ड ने दी बड़ी जानकारी
श्रीलंका क्रिकेट ने लंका प्रीमियर लीग 2025 को स्थगित करने का फैसला लिया है। बोर्ड ने ये फैसला अगले साल फरवरी-मार्च में प्रस्तावित T20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए लिया है।

T20 वर्ल्ड कप के कारण मशहूर T20 लीग का आयोजन टल गया है। इस T20 लीग का आयोजन इस साल के अंत में होना था लेकिन अब इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। हम जिस लीग की बात कर रहे हैं, वो श्रीलंका की T20 लीग लंका प्रीमियर लीग है, जो इस साल फैंस को देखने को नहीं मिलेगी। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने घोषणा की है कि लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2025 का आयोजन इस साल नहीं होगा, जैसा कि पहले तय किया गया था। बोर्ड ने कहा कि यह निर्णय आगामी T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बता दें, T20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे।
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने फरवरी- मार्च 2026 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण (अपग्रेड) के लिए लंका प्रीमियर लीग यानी LPL के 2025 सत्र को स्थगित करने का फैसला किया है। क्रिकेट बोर्ड ने 22 अक्टूबर को यह जानकारी दी। लंका प्रीमियर लीग दिसंबर में होनी थी लेकिन अब इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है क्योंकि SLC इस T20 वर्ल्ड कप से पहले तीन इंटरनेशनल मैच वेन्यू को अपग्रेड करने पर विचार कर रहा है।
SLC ने जारी किया बयान
SLC ने प्रेस रिलीज में कहा कि यह निर्णय ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पहले से तैयारी करने की व्यापक आवश्यकता पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद लिया गया है। SLC ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC के दिशानिर्देशों के अनुसार आगामी 20 टीमों के आयोजन के लिए सभी मेजबान वेन्यू किसी भी प्रमुख इंटरनेशनल प्रतियोगिता की जरूरतों के हिसाब से पूरी तरह से तैयार स्थिति में होने चाहिए।
T20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी, इसलिए ICC ने सभी वेन्यू को पूर्ण रूप से तैयार रखने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसी वजह से श्रीलंका क्रिकेट अब LPL को किसी अन्य विंडो में आयोजित करने की योजना बना रहा है।
श्रीलंका का पूरा फोकस वर्ल्ड कप
LPL की पिछली दो सीजन जुलाई-अगस्त में हुए थे, लेकिन इस बार बोर्ड ने इसे नवंबर-दिसंबर में कराने की योजना बनाई थी। अब इसे स्थगित कर दिया गया है और नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इस फैसले से साफ है कि श्रीलंका क्रिकेट का पूरा ध्यान अब 2026 T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर केंद्रित रहेगा, ताकि मेजबानी में कोई कमी न रह जाए। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम सहित तीन इंटरनेशनल वेन्यू पर नवीनीकरण का काम चल रहा था। इस काम को हालांकि महिला वर्ल्ड कप के 11 मैचों की मेजबानी के लिए अस्थायी रूप से रोक दिया था।
(PTI Inputs)
यह भी पढ़ें
IND vs AUS ODI Playing XI: हार के बाद बदल जाएगी भारत की प्लेइंग इलेवन! किसकी होगी छुट्टी
इस गेंदबाज ने बल्लेबाजी में रच दिया अनोखा कारनामा, पाकिस्तान के खिलाफ उसी के घर में धरदबोचा