A
Hindi News खेल क्रिकेट स्मृति मंधाना एक और बड़े कीर्तिमान के बिल्कुल करीब, शुभमन गिल भी छूट जाएंगे पीछे

स्मृति मंधाना एक और बड़े कीर्तिमान के बिल्कुल करीब, शुभमन गिल भी छूट जाएंगे पीछे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज मंगलवार को साल 2025 का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। इसमें उसका सामना श्रीलंका की टीम से होगा।

smriti mandhana- India TV Hindi Image Source : PTI स्मृति मंधाना

भारत की पुरुष क्रिकेट टीम भले ही अभी कोई इंटरनेशनल मैच ना खेल रही हो, लेकिन महिला टीम लगातार खेलती नजर आ रही है। भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। अब तक इस सीरीज के चार मैच हो चुके हैं, जिन्हें जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली है। अब आखिरी मैच की बारी है, जो आज यानी मंगलवार को खेला जाएगा। इस बीच भारतीय महिला स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना एक और बड़ा कीर्तिमान बनाने के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी हैं। बहुत संभव है कि इस आखिरी मैच में वे इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगी। 

इस साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं मंधाना

भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम आज टी20 सीरीज के आखिरी मैच में आमने सामने होने जा रही हैं। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के लिए क्रिकेट के मैदान इस साल काफी अच्छा रहा है, उन्होंने खूब रन बनाने का काम किया है। स्मृति मंधाना इस साल अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 1703 रन बना चुकी हैं। जो महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा है, लेकिन अब वे शुभमन गिल के ​कीर्तिमान पर नजर लगाए हुए हैं। महिला और पुरुष क्रिकेट टीम की बात की जाए तो शुभमन गिल ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। शुभमन गिल अब तक इस साल 1764 रन बना चुके हैं। 

महिला और पुरुष क्रिकेट में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगी स्मृति मंधाना

शुभमन गिल तो अब इस साल कोई मैच नहीं खेलने वाले, लेकिन स्मृति मंधाना एक और मैच इस साल खेलेंगी। ऐसे में आज के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ अगर स्मृति मंधाना 62 और रन बना लेती हैं तो शुभमन गिल को पीछे कर इस साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगी। ये उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। 

आज मंधाना के पास रिकॉर्ड बनाने का आखिरी मौका

स्मृति मंधाना ने इसाल अब तक 23 वनडे मैच खेलकर 1362 रन बनाए हैं, वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 341 रन बनाने का काम किया है। स्मृति मंधाना दुनियाभर की बाकी महिला खिलाड़ियों से कितनी आगे हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दूसरे नंबर पर लौरा वोल्वार्ड्ट हैं, जिनके नाम 1174 रन दर्ज हैं। अब देखना होगा कि साल 2025 के आखिरी मुकाबले में स्मृति मंधाना कितने रन बनाती हैं। साथ ही क्या वे शुभमन गिल को पीछे छोड़ने में कामयाब हो पाती हैं, इस पर भी नजर रहेगी। 

यह भी पढ़ें 

22 साल के बल्लेबाज की नंबर-3 की पॉजिशन पर नजर, कहा- IPL से मिला जबरदस्त कॉन्फिडेंस

बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया के निधन से BPL पर पड़ा बड़ा असर, 2 मैच हुए रद्द

Latest Cricket News