A
Hindi News खेल क्रिकेट 'इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूं', शादी की अटकलों पर स्मृति मंधाना ने लगाया विराम

'इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूं', शादी की अटकलों पर स्मृति मंधाना ने लगाया विराम

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 22 नवंबर को नहीं हो पाई थी इसके बाद सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब इस पर मंधाना ने सब साफ कर दिया है।

smriti mandhana- India TV Hindi Image Source : PTI स्मृति मंधाना

भारतीय टीम की स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की 22 नवंबर को शादी होने वाली थी। फिर उसी दिन स्मृति के पिता की तबियत अचानक से खराब हो गई और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बाद में पलाश भी अस्पताल में भर्ती रहे थे। इसी वजह से फिर शादी नहीं हो पाई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने कई तरह की अकटलें लगानी शुरू कर दी थीं। अब इस मामले पर मंधाना का पहला रिएक्शन सामने आया है।

स्मृति मंधाना ने कही ये बात

स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है और लिखा है कि पिछले कुछ हफ्तों से मेरे जीवन को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए खुलकर बोलना जरूरी है। मैं बहुत निजी इंसान हूं और मैं इसे इसी तरह रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी रद्द कर दी गई है। मैं इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूं और आप सभी से भी यही करने की विनती करती हूं।

Image Source : Smriti Mandhana Instagramस्मृति मंधाना की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट

स्मृति मंधाना ने आगे लिखा है कि मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें आगे बढ़ने का समय दें। मेरे लिए हमेशा यही उद्देश्य रहा है कि अपने देश के लिए अच्छा करुं। मैं उम्मीद करती हूं कि मैं  लंबे समय तक भारत के लिए खेलती रहूं और ट्रॉफियां जीतती रहूं और मेरा ध्यान हमेशा इसी पर रहेगा। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद। अब आगे बढ़ने का समय है।

भारत ने वनडे क्रिकेट में लगाए 14 शतक

स्मृति मंधाना की गिनती भारत की बेहतरीन प्लेयर्स में होती है और उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। मंधाना ने टीम इंडिया के लिए अभी तक वनडे क्रिकेट में कुल 5322 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 14 शतक और 34 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 3982 रन जड़े हैं। 7 टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 629 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें:

भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच का बड़ा फैसला, अब इस टीम का थाम लिया हाथ

'मोटा हो जाऊंगा', जायसवाल ने दिया केक, तो रोहित ने तुरंत खाने से किया मना; VIDEO हो रहा वायरल

Latest Cricket News