फरवरी-मार्च में खेली जाएगी ODI और T20I सीरीज, एशियाई टीम करेगी वेस्टइंडीज का दौरा
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। श्रीलंका की टीम इस दौरे पर मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेलेगी।

Sri Lanka tour of West Indies: अगले महीने से T20 मेन्स वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने जा रहा है। 7 फरवरी से 8 मार्च तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जो 15 फरवरी से 6 मार्च तक खेला जाएगा। इसी दौरान एक और एशियाई टीम अपने घर के बाहर मल्टी फॉर्मेट सीरीज खेलती नजर आएगी। दरअसल, श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम फरवरी-मार्च में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इस दौरे पर श्रीलंका की टीम मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज और 3 मैचों की T20I सीरीज खेलेगी।
एक ही वेन्यू पर खेले जाएंगे सभी मैच
इस टूर के सभी 6 मैच ग्रेनाडा नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला ODI 20 फरवरी को होगा। इसके बाद 22 फरवरी को दूसरा और 25 फरवरी को तीसरा ODI मैच खेला जाएगा।। इसके बाद T20I सीरीज 28 फरवरी से शुरू होगी। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 1 मार्च जबकि तीसरा और आखिरी मैच 3 मार्च को खेला जाएगा। खास तौर पर T20I सीरीज बहुत अहम होगी क्योंकि दोनों टीमें इस साल इंग्लैंड में होने वाले 2026 महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी कर रही हैं। वेस्ट इंडीज और श्रीलंका दोनों ही इस टूर्नामेंट के ग्रुप 2 में हैं, जिसमें मेजबान इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दो क्वालिफायर टीमें भी हैं, जिनका अभी तय होना बाकी है।
श्रीलंका को जीत का इंतजार
श्रीलंका 2024 में एशिया कप जीतने के बाद अपनी पहली T20I सीरीज जीतने की कोशिश करेगा। वहीं, वेस्टइंडीज की कोशिश घरेलू सरजमीं पर लगातार तीसरी सीरीज जीतने की होगी। वेस्टइंडीज ने अपने घर पर बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली दो T20I सीरीज जीती हैं। श्रीलंका ने आखिरी बार 2024 में ODI और T20I सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था। उस दौरे पर श्रीलंका की महिला टीम ने ODI सीरीज 3-0 से जीती थी जबकि मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने T20I सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। गौरतलब है कि श्रीलंका अभी वूमेन्स ODI रैंकिंग में छठे स्थान पर है, जबकि वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर है। T20I रैंकिंग की बात की जाए, तो वेस्टइंडीज छठे स्थान पर है, जबकि श्रीलंका सातवें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें
ICC ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, लग सकता है बैन, PSL पर भी संकट
T20 World Cup चैंपियन खिलाड़ी ने लिया संन्यास, खेल चुका है 61 इंटरनेशनल मुकाबले