A
Hindi News खेल क्रिकेट विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर होगा ये खिलाड़ी!

विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर होगा ये खिलाड़ी!

ODI World Cup 2023 Team India : भारतीय टीम के इस विश्व कप के लीग चरण में अभी दो मुकाबले बाकी हैं। पांच नवंबर को साउथ अफ्रीका से आमना सामना होगा और इसके बाद 12 तारीख को नीदरलैंड्स से मुकाबला होगा।

SuryaKumar Yadav and Rohit Sharma in ICC ODI World Cup 2023- India TV Hindi Image Source : GETTY SuryaKumar Yadav and Rohit Sharma in ICC ODI World Cup 2023

ODI World Cup 2023 Team India : भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 में लगातार अपने 7 मैच जीतकर इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में टॉप की टीम बनी हुई है। टीम इंडिया अकेली ऐसी है,​ जिसने सबसे पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। हालांकि अभी ये तय होना बाकी है कि भारतीय टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला किससे होगा। साथ ही तीन और टीमें कौन सी होंगी, जो इस साल के विश्वकप के टॉप 4 में पहुंचने में कामयाबी होंगी। टीम इंडिया के अभी दो मैच और लीग चरण में बाकी हैं। गुरुवार को ही भारत ने श्रीलंका पर 300 से ज्यादा रनों की जीत दर्ज की है। इसके बाद अब रविवार को फिर से टीम मैदान में उतरेगी, लेकिन इस बार मुकाबला कड़ाकेदार होने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि सामने साउथ अफ्रीका की धाकड़ टीम होगी। इस बीच सवाल ये है कि अभी तो हार्दिक पांड्या चोटिल हैं और वे शायद अगला मुकाबला भी न खेल पाएं, लेकिन जब वे वापस आएंगे तो वो कौन सा खिलाड़ी होगा, जो बाहर जाएगा। 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा कोलकाता में मुकाबला 

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब रविवार को यानी पांच नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या को लेकर अपडेट ये आ रहा है कि वे काफी तेजी से ठीक हो रहे हैं और टीम से जुड़ सकते हैं। लेकिन ये करीब करीब तय माना जा रहा है कि वे साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले मैच में प्लेइंग इलेवन में शायद शामिल न हो पाएं। ऐसे में इस बात की भी संभावना काफी कम है कि प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव या छेड़छाड़ की जाए। यानी अगले मैच भी सूर्यकुमार यादव खेलते रह सकते हैं। लेकिन माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मैच में वापसी करेंगे। जिस तरह से टीम इंडिया प्रदर्शन कर रही है, उससे ये करी​ब करीब तय माना जा रहा है कि बदलाव की गुंजाइश काफी कम है, लेकिन हार्दिक पांड्या जैसे मैच विनर आएगा तो फिर किसी न किसी को तो बाहर जाना ही होगा। 

सूर्यकुमार यादव को होना पड़ सकता है बाहर 

सूर्यकुमार यादव वो खिलाड़ी हो सकते हैं, जिन्हें हार्दिक पांड्या की जगह ​बनाने के लिए बाहर किया जा सकता है। हालांकि अभी तक सूर्यकुमार यादव को इस साल के विश्व कप में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं, लेकिन एक बार वे ताबड़तोड़ पारी खेलने में कामया​ब रहे हैं। उन्होंने 49 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। सूर्यकुमार यादव को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू करने का मौका मिला था, इसमें वे केवल दो ही रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इंग्लैंड के सामने ज​ब टीम इंडिया कुछ मुश्किल में थी, उस वक्त 49 रन बनाए थे। उन्होंने 47 बॉल पर ही इतने रन ​बना दिए और अपनी पारी के दौरान चार चौकों के साथ एक छक्का भी लगाया। श्रीलंका के खिलाफ मैच में वे नौ गेंद पर केवल 12 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इस छोटी सी पारी में दो चौके लगाए। अब जब रविवार को उनका सामना साउथ अफ्रीका के धाकड़ गेंदबाजी आक्रमण से होगा, तब देखना होगा कि वे कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब हो पाते हैं। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

वर्ल्ड कप के बाद इस खिलाड़ी के घुटने की होगी सर्जरी, एमएस धोनी की टेंशन बढ़ी!

टी20 विश्व कप 2024 में इन दो टीमों ने अचानक मारी एंट्री, बड़ी टीमों से मुकाबले के लिए तैयार

Latest Cricket News