A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित का नाम लेते ही सूर्या के दिमाग में सबसे पहले आया ये शब्द, सुनकर रोके नहीं रुकी किसी की हंसी

रोहित का नाम लेते ही सूर्या के दिमाग में सबसे पहले आया ये शब्द, सुनकर रोके नहीं रुकी किसी की हंसी

हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार यादव से रोहित शर्मा को एक सवाल किया, जिसका जवाब सुनकर पूर्व स्पिनर अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

harbhajan singh and suryakumar yadav- India TV Hindi Image Source : YOU TUBE SCREEN GRAB गीता बसरा, हरभजन सिंह और सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा व्यवहार की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। वह मैदान और उसके बाहर भी प्लेयर्स के साथ हंसी-मजाक करते हुए दिखाई देते हैं। रोहित अपने साथी प्लेयर्स के साथ मजबूत दोस्ती के लिए जाने जाते हैं। अब उनके लिए सूर्यकुमार यादव ने एक ऐसा बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सूर्या ने कही ऐसी बात

हरभजन सिंह के पॉडकास्ट 'हूज द बॉस' में सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी देविशा शेट्टी गेस्ट बनकर गए थे, जहां हरभजन ने कहा कि वह एक खिलाड़ी का नाम लेंगे और सूर्या के दिमाग में उस प्लेयर को लेकर पहला शब्द क्या आता है। वह बताना होगा। इस पर हरभजन सिंह स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम लेते हैं। तब सूर्या अपनी वाइफ की तरफ देखते हैं और कहते हैं कि भूला। इस पर वहां मौजूद हरभजन सिंह, उनकी वाइफ गीता बसरा और देविशा सभी लोग हंस पड़ते हैं।

दो फॉर्मेट से ले चुके संन्यास

रोहित शर्मा अपनी चीजों को भूलने के लिए फेमस हैं। कई प्लेयर्स इस बारे में पहले ही बता चुके हैं। विराट कोहली ने भी एक पॉडकास्ट में बताया था कि रोहित टीम बस में बैठ गए थे और वह अपना कुछ सामान होटल में ही भूल गए थे। रोहित टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। अब उनका पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर है।

भारत को जिता चुके दो आईसीसी ट्रॉफी

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 4301 रन, वनडे क्रिकेट में 11168 रन और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4231 रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मेट में उनके नाम पर कुल 49 शतक दर्ज हैं। इसके अलावा उनकी कप्तानी में ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था।

यह भी पढ़ें:

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी के खेलने पर बना सस्पेंस

VIDEO: अरे ये एकदम बवाल कैच है, फील्डर ने अपने दाएं साइड लगाई छलांग; हवा में रहते हुए लपक ली गेंद

Latest Cricket News