सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म में वापसी करते ही आलोचकों पर साधा निशाना, पत्नी को लेकर भी कही ये बात; देखें VIDEO
IND vs NZ: भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार 82 रनों की पारी देखने को मिली, जिसका इंतजार वह काफी लंबे समय से कर रहे थे। इस इनिंग के बाद सूर्या का बड़ा बयान भी सामने आया है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें उन्होंने दोनों को जीतने के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है। टीम इंडिया को दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने 209 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उन्होंने सिर्फ 15.2 ओवर्स में हासिल कर लिया। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव जो पिछले काफी समय से बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पा रहे थे, उनके बल्ले से 37 गेंदों में 82 रनों की नाबाद शानदार पारी देखने को मिली। वहीं सूर्या का इस पारी के बाद बड़ा बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने आलोचकों को जहां जवाब दिया तो पत्नी को श्रेय देना भी नहीं भूले।
जो क्रिकेट खेलते हैं वह बल्लेबाज की काबिलियत को जानते हैं
बीसीसीआई की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में सूर्या से जब ईशान किशन ने पूछा कि कई लोग इसे खराब दौर कह रहे थे। एक खिलाड़ी के तौर पर, मुझे लगता है कि जो लोग क्रिकेट खेलते हैं, उन्हें बल्लेबाज की काबिलियत के बारे में पता होता है। मुझे नहीं लगा था कि यह आपके लिए कोई बड़ी बात होगी। क्या यह बात आपके दिमाग में चल रही थी?
इसके जवाब में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि जब हम घर जाते हैं, तो वहां भी एक कोच बैठा होता है, जिससे आप शादी करते हैं। मेरी पत्नी कहती हैं कि थोड़ा समय लो क्योंकि उन्होंने मुझे सबसे करीब से देखा है, इसलिए वह मेरे दिमाग को भी काफी बेहतर तरीके से जानती है। मैंने उनकी सलाह मानी और संभलकर खेला। मैंने अपनी पारी में थोड़ा समय लेने के बारे में सोचा जो पिछले मैच में भी किया और इस मैच में भी। लेकिन जब तक आप मैच में रन नहीं बनाते, तब तक आत्मविश्वास नहीं आता। मैंने खुद को पूरी तरह सोशल मीडिया से दूर कर लिया था और पिछले तीन हफ्तों में अच्छी प्रैक्टिस की थी।
सूर्यकुमार यादव ने की बटलर और वॉर्नर की बराबरी
टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव की गिनती दिग्गज प्लेयर्स में की जाती है, जो अकेले दम पर मुकाबला जिताने की क्षमता रखते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्या ने जब 82 रनों की पारी खेली तो उसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में 200 प्लस रनों के चेज में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी के तौर पर जोस बटलर, डेविड वॉर्नर और रीजा हेंड्रिक्स की बराबरी करने में कामयाब हो गए। सूर्या के बल्ले से ये 10वीं फिफ्टी प्लस रनों की पारी थी जो उन्होंने 200 प्लस रन चेज में खेली।
ये भी पढ़ें
ईशान किशन का निक नेम क्या है? मैच के बाद शिवम दुबे ने बताई ड्रेसिंग रूम के अंदर की बात
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच रह गया है इतने रनों का फैसला, क्या बन पाएंगे T20I के सरताज?