A
Hindi News खेल क्रिकेट Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने ठोका T20I में दूसरा शतक, रोहित शर्मा के साथ खास क्लब में हुए शामिल

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने ठोका T20I में दूसरा शतक, रोहित शर्मा के साथ खास क्लब में हुए शामिल

सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक ठोका।

सूर्यकुमार यादव- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav: भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शानदार शतक ठोका। सूर्यकुमार यादव के करियर का यह दूसरा और टी20 इंटरनेशनल में भी दूसरा शतक है। उन्होंने माउंट माउंगानुई में खेली गई इस पारी में 51 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 191 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

भारत के लिए चौथा सर्वाधिक स्कोर

आपको बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव का 111 रनों का यह स्कोर भारत के लिए चौथा सबसे बड़ा स्कोर रहा। खास बात यह है कि तीसरा बेस्ट स्कोर भी इस सूची में 117 रनों का उन्हीं का है जो उन्होंने इसी साल नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। इस मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं जिन्होंने इस साल एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट:-

  • 122*(61) विराट vs अफगानिस्तान, दुबई 2022
  • 118(43) रोहित शर्मा vs श्रीलंका, इंदोर 2017
  • 117(55) सूर्यकुमार यादव vs  इंग्लैंड, नॉटिंघम 2022
  • 111*(51) सूर्यकुमार यादव vs न्यूजीलैंड, माउंट माउंगानुई 2022
  • 111*(61) रोहित शर्मा vs वेस्टइंडीज, लखनऊ 2018

भारत के लिए एक से ज्यादा T20I शतक
  • रोहित शर्मा- 4 (106, 118, 100*, 111*)
  • सूर्यकुमार यादव- 2 (117, 111*)
  • केएल राहुल- 2 (110*, 101*)

इसके अलावा सुरेश रैना, दीपक हुड्डा और विराट कोहली ने एक-एक बार इस फॉर्मेट में शतक लगाए हैं। सूर्यकुमार यादव एक से ज्यादा बार ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हो गए हैं। उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ भी इंग्लैंड में ही शतक जड़ा था। वहीं एक ही साल में दो टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले भी वह रोहित के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। रोहित ने 2018 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाए थे। वहीं टी20 इंटरनेशनल में इस साल भारत के लिए यह चौथा शतक है जिसमें से दो बार सूर्या ने ही ऐसा किया है।

यह भी पढ़ें:-

IND vs NZ: संजू सैमसन को फिर नहीं मिली जगह, उमरान मलिक भी बाहर; सोशल मीडिया पर मचा बवाल

IND vs NZ: ऋषभ पंत ने फिर दिया धोखा, सिर्फ डगआउट बैठकर में मैच देखते रह गए संजू और गिल

Latest Cricket News