A
Hindi News खेल क्रिकेट अब इस चैनल पर देख सकेंगे भारत में होने वाले सभी क्रिकेट मुकाबले

अब इस चैनल पर देख सकेंगे भारत में होने वाले सभी क्रिकेट मुकाबले

भारतीय टीम को इस साल घर पर कई अहम मुकाबले खेलने हैं। इन मैचों की ब्रॉडकास्टिंग राइट्स अब Viacom18 को दे दी गई है।

Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

भारत में होने वाले सभी क्रिकेट मैचों की ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के अधिकार अब किस अन्य चैनल को दे दिए गए हैं। जिसके कारण जिन मैचों को अब तक आप स्टार स्पोर्ट्स पर देखा करते थे उन मैचों को अब आप किसी अन्य चैनल पर देखेंगे। भारत में क्रिकेट सबसे बड़ा खेल है। करोड़ों फैंस क्रिकेट देखना पसंद करते हैं। जिसके कारण टीम इंडिया के मैचों की ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को लेकर काफी कंपनियों में रेस लगी रहती है। इसी बीच भारत में होने वाले सभी क्रिकेट मैचों के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स अब Viacom18 को दे दिए गए हैं। ऐसे में इन मैचों को लाइव टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल और मोबाइल पर जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। 1 सितंबर से टीम इंडिया के घरेलू सीरीज को आप यहां देख सकेंगे।

क्या बोले BCCI सचिव जय शाह

भारत में होने वाले क्रिकेट मैचों के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स को Viacom18 को मिलने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि अगले पांच सालों के लिए लीनियर और डिजिटल दोनों के लिए मीडिया राइट्स हासिल करने के लिए बधाई हो Viacom18। भारतीय क्रिकेट आगे भी आईपीएल और डब्ल्यूपीएल दोनों क्षेत्रों में आगे बढ़ता रहेगा, हम साझेदारी का विस्तार करते हैं। हम साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट फैंस की कल्पना पर खरा उतरना जारी रखेंगे। उन्होंने इतने सालों तक भारतीय क्रिकेट को बढ़वा देने के लिए स्टार स्पोर्ट्स का भी धन्यावाद किया।

1995 ने इन कंपनियों को मिले बीसीसीआई के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स

  • 1995-1999- ईएसपीएन (तकरीबन 88 करोड़ रुपये)
  • 1999-2004- दूरदर्शन (240 करोड़ रुपये)
  • 2006-2009- निम्बस स्पोर्ट्स (2400 करोड़ रुपये)
  • 2009-2012- निम्बस स्पोर्ट्स (2000 करोड़ रुपये)
  • 2012-2018- स्टार इंडिया (3851 करोड़ रुपये)
  • 2018-2023- स्टार इंडिया (6130.10 करोड़ रुपये)

टीम इंडिया को अगले पांच सालों में कुल 88 इंटरनेशनल मैच अपने घर पर खेलना है। इनमें 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 मुकाबले शामिल है। एक मैच के लिए बीसीसीआई ने कुल 45 करोड़ रुपये की बेस प्राइस रखी थी। जिसमें डिजिटल के 25 करोड़ रुपये और टीवी के लिए 20 करोड़ रुपये थे। आपको बता दें कि इन मैचों के लिए Viacom18 कुल 67.8 करोड़ प्रति मैच की बोली लगाकर इसे अपने नाम कर लिया। इसका मतलब है कि उन्होंने पांच सालों के लिए कुल 5966.4 करोड़ की बोली लगाई है।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2023 : पल्लेकेले में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह से बचके रहे पाकिस्तान

T20 में धमाके के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे भी खेलेगा ये खिलाड़ी, एक ही मैच ने बदल दी किस्मत

Latest Cricket News