A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया ने चकनाचूर किया वेस्टइंडीज का वर्ल्ड रिकॉर्ड, अभिषेक-सूर्या के दम पर रचा इतिहास

टीम इंडिया ने चकनाचूर किया वेस्टइंडीज का वर्ल्ड रिकॉर्ड, अभिषेक-सूर्या के दम पर रचा इतिहास

भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास की पहली ऐसी टीम बनी है, जिन्होंने 150 या उससे अधिक रनों का टारगेट 10 ओवरों में ही हासिल किया हो।

Team India- India TV Hindi Image Source : PTI टीम इंडिया

Team India Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने 154 रनों का टारगेट रखा। इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने 60 गेंद रहते इस मैच को अपने नाम किया और साथ ही वेस्टइंडीज का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। गेंद के लिहाज से टी20 इंटरनेशनल में 150 से अधिक के टारगेट का पीछा करते हुए किसी भी टीम (फुल मेंबर) की ये सबसे बड़ी जीत है।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का ऐतिहासिक कारनामा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने एक ऐसा करिश्मा कर दिखाया जो आज तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी फुल मेंबर टीम नहीं कर पाई थी। 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 60 गेंदें शेष (10 ओवर) रहते ही जीत दर्ज कर ली। इसके साथ ही T20I में 150 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अब टीम इंडिया के नाम हो गया है। भारत ने इस मामले में वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड तोड़ा है। विंडीज टीम ने ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2024 में बनाया था। वेस्टइंडीज ने 37 गेंद शेष रहते उस मैच में जीत दर्ज की थी।

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका नाम भी लिस्ट में शामिल

T20I में 150 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते जीत दर्ज करने के मामले में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है। इंग्लैंड ने 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 33 गेंद शेष रहते मैच को अपने नाम किया। वहीं उससे पहले साल 2016 में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 बॉल रहते मैच जीत लिया था। इन सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए अब ये रिकॉर्ड टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है।

अभिषेक और सूर्या ने की तूफानी बल्लेबाजी

इस मैच में टीम इंडिया के इस रिकॉर्ड रन चेज में अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव की भूमिका काफी अहम रही। 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने मैच की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन का विकेट गंवा दिया। ईशान ने 13 बॉल पर 28 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाते हुए नाबाद 57 रनों की पारी खेली। अभिषेक ने 20 गेंदों पर 7 चौके और पांच छक्के की मदद से 68 रन बनाए। यह टी-20 में भारत की लगातार 10वीं जीत है।

यह भी पढ़ें

संजू सैमसन का ओपनिंग से पत्ता कटना तय, आंकड़े दे रहे गवाही; शर्मनाक लिस्ट का भी बन गए हिस्सा

IND vs NZ: अभिषेक शर्मा की तबाही में उड़ी कीवी टीम, 14 गेंदों में फिफ्टी जड़ बना दिए कई नए रिकॉर्ड

Latest Cricket News