A
Hindi News खेल क्रिकेट U19 World Cup: सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंची ये धाकड़ टीम, अब तक नहीं हारी एक भी मैच

U19 World Cup: सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंची ये धाकड़ टीम, अब तक नहीं हारी एक भी मैच

ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम तय हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है।

Oliver Peak- India TV Hindi Image Source : AFP ओलिवर पीक

U19 World Cup 2026 Semifinalist: ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने हरारे में खेले गए सुपर सिक्स मुकाबले में वेस्टइंडीज को 22 रन से हराते हुए टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत दर्ज की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया U19 वर्ल्ड कप 2026 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। ऑस्ट्रेलिया का टूर्नामेंट में अब तक शानदार सफर रहा है। जितनी भी टीमों ने ऑस्ट्रेलिया का सामना किया, उन सबको हार का मुंह देखना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया को इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया U19 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है।

कप्तान ओलिवर पीक ने खेली शतकीय पारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की इस शानदार जीत के हीरो रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ओलिवर पीक, जिन्होंने दबाव में 117 गेंदों पर 109 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इसके अलावा तेज गेंदबाज चार्ल्स लाचमंड की घातक गेंदबाजी ने भी ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत एक बार फिर मजबूत रही। ओपनर विल मलाजुक और नितीश सैमुअल ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने महज सात ओवर में 50 रन की साझेदारी कर डाली। मलाजुक ने आक्रामक अंदाज में 30 गेंदों पर 48 रन बनाए, लेकिन 9वें ओवर में 73 के कुल स्कोर पर उनका विकेट गिर गया। इसके बाद स्टीवन होगन सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद नितीश सैमुअल और कप्तान ओलिवर पीक ने मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की अहम साझेदारी की। सैमुअल ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 74 गेंदों पर 56 रन बनाए। वहीं, पीक ने एक छोर संभाले रखा और अगले ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स ली यंग (45 रन) के साथ उन्होंने पारी को आगे बढ़ाया।

डेथ ओवर्स में पीक और जेडन ड्रेपर (29 रन) ने ताबड़तोड़ रन बटोरे। आखिरी 9 ओवरों में दोनों के बीच 76 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान पीक ने आखिरी ओवर में शानदार छक्का जड़ते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की, हालांकि वह आखिरी गेंद पर रन-आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 314 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज हुए फेल

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने भी दमदार शुरुआत की। जाकारिया कार्टर और तानेज फ्रांसिस के बीच 88 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई। कार्टर ने केवल 42 गेंदों में 64 रन ठोके। फ्रांसिस ने भी अहम योगदान दिया। इसके बाद कार्टर और ज्वेल एंड्रयू (44 रन) ने टीम को 100 के पार पहुंचाया। कप्तान जोशुआ डोर्न ने 97 गेंदों पर 62 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन रन गति धीमी होती चली गई।

आखिरी 10 ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 83 रन चाहिए थे और उसके हाथ में 7 विकेट थे, लेकिन यहीं से मैच पलट गया। चार्ल्स लाचमंड ने लगातार विकेट झटकते हुए मैच का रुख ऑस्ट्रेलिया की ओर मोड़ दिया। वेस्टइंडीज की टीम अंतिम ओवरों में दबाव में बिखर गई और 50 ओवर में 9 विकेट पर 292 रन ही बना सकी। चार्ल्स लाचमंड ने 9 ओवर में 66 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि आर्यन शर्मा और हेडन शिलर को दो-दो सफलता मिली। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ICC मेन्स U19 वर्ल्ड कप 2026 की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई और टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय रही है।

यह भी पढ़ें 

न्यूजीलैंड ने भारत में खत्म किया 3 साल का सूखा, टीम इंडिया को हराकर सीरीज में खोला जीत का खाता

रिंकू सिंह ने फील्डिंग में कर दिया बड़ा कमाल, ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरे भारतीय

Latest Cricket News