U19 वर्ल्ड कप में अफ्रीकी टीम का फिर हुआ बुरा हाल, अफगानिस्तान के आगे सिर्फ 85 रन पर ढेर
ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 में अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज लगातार निराश कर रहे हैं। लगातार दूसरे मैच में टीम 100 रन से पहले ऑलआउट हो गई।

ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 का जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजन हो रहा है, जिसमें कुल 16 टीमें शिरकत कर रही हैं और सभी में सुपर-6 में पहुंचने की होड़ मची हुई है। वैसे तो 16 में से 5 टीमें सुपर-6 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं, लेकिन अब भी कुछ ऐसी टीमें हैं, जिनका जीत का खाता अब तक नहीं खुला है। ऐसी ही एक टीम है, जिसका ताल्लुक अफ्रीका रीजन से है। दरअसल, इस अफ्रीकी टीम को टूर्नामेंट में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। पहले 2 मैचों में बुरी तरह हारने के बाद अब तीसरे मैच में भी इस टीम का बुरा हाल देखने को मिला है। अब तक आप समझ ही गए होंगे कि हम किस टीम की बात कर रहे हैं। अगर अब भी आप नहीं समझ पाए हैं, तो हम बता देते हैं कि ये कौन सी टीम है। ये टीम और कोई नहीं बल्कि तंजानिया है, जो पहली बार ICC U19 वर्ल्ड कप में शिरकत कर रही है।
साउथ अफ्रीका के हाथों मिली करारी शिकस्त
तंजानिया की टीम ने 15 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अभियान का आगाज किया था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने तंजानिया को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। इसके बाद तंजानिया अपने दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका का सामना करने उतरी। इस मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने तंजानिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 397 रन ठोक दिए। इसके जवाब में तंजानिया की टीम महज 68 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह साउथ अफ्रीका U19 वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही। साउथ अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद एक बार फिर तंजानिया की टीम का बुरा हाल देखने को मिला है।
तंजानिया का फिर बुरा हाल
दरअसल, तंजानिया की टीम अपने तीसरे ग्रुप स्टेज मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम का सामना कर रही है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तंजानिया की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 36 ओवर में 85 रनों पर ढेर हो गई। टीम के 11 में से 8 बल्लेबाज डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सके। तीन बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, जिन 3 बल्लेबाजों ने डबल डिजिट में स्कोर बनाया, वो भी 15 रन से कम के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। तंजानिया का इतना बुरा हाल करने में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नूरिस्तानी उमरजई बहुत बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने अकेले दम पर ही आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाने का काम किया।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान के धाकड़ ऑलराउंडर ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, साल 1999 में हुआ था डेब्यू