U19 World Cup Points Table: भारत सहित तीन और टीमों ने किया सुपर-6 के लिए क्वालीफाई, पाकिस्तान का भी खुला खाता
Under-19 वर्ल्ड कप 2026 में अब चार टीमों ने सुपर-6 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका ने तंजानिया के खिलाफ 329 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।

U19 World Cup Updated Points Table: जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 19 जनवरी को तीन मैच खेले गए। इस दौरान पाकिस्तान ने अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं श्रीलंका ने आयरलैंड को और साउथ अफ्रीका ने तंजानिया को हराया। इसके साथ ही ग्रुप डी से अफगानिस्तान, ग्रुप सी से इंग्लैंड और ग्रुप ए से श्रीलंका ने सुपर 6 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं भारत पहले ही सुपर 6 में अपनी जगह बना चुका है।
साउथ अफ्रीका ने जीता मैच, अफगानिस्तान ने किया क्वालीफाई
ग्रुप डी में 20 जनवरी को साउथ अफ्रीका का सामना तंजानिया से हुआ। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 329 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं अफगानिस्तान की टीम इस ग्रुप से सुपर-6 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस ग्रुप में वेस्टइंडीज तीसरे और तंजानिया चौथे नंबर पर है।
ग्रुप सी से इंग्लैंड ने किया सुपर-6 के लिए क्वालीफाई
ग्रुप सी की बात करें तो वहां सोमवार को पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। ये इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की पहली जीत है और इसके साथ ही उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस ग्रुप से इंग्लैंड की टीम ने सुपर-6 के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं स्कॉटलैंड तीसरे और जिम्बाब्वे की टीम चौथे पायदान पर है।
श्रीलंका और टीम इंडिया भी पहुंची सुपर-6 में
ग्रुप ए की बात करें तो वहां श्रीलंका ने आयरलैंड को 106 रनों से हराया। इसके साथ ही श्रीलंका ने सुपर-6 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है। आयरलैंड की टीम तीसरे और जापान चौथे नंबर पर है। वहीं ग्रुप बी से इंडिया की टीम सुपर-6 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड की टीम दूसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं यूएसए की टीम तीसरे नंबर पर है और बांग्लादेश की टीम चौथे नंबर पर है।
20 जनवरी को खेले जाएंगे दो मुकाबले
आज यानी 20 जनवरी को अंडर 19 वर्ल्ड कप में दो मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप बी में बांग्लादेश का सामना न्यूजीलैंड की टीम से होगा। वहीं ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया का सामना जापान से होगा। दोनों मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे।
यह भी पढ़ें
U19 World Cup में 397 रन के तूफान में उड़ी अफ्रीकी टीम, महज 68 रन पर ढेर हो गई
U19 World Cup में अब कब एक्शन में दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी, करना पड़ेगा इतने दिनों का इंतजार