U19 World Cup में भारत ने इंग्लैंड को धकेलकर टॉप पर किया कब्जा, पॉइंट्स टेबल में कहां है पाकिस्तान?
Under 19 World Cup में सुपर 6 स्टेज के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ग्रुप-2 में इंग्लैंड की टीम शीर्ष स्थान से फिसलकर दूसरे स्थान नंबर पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-1 में टॉप पर बरकरार है।

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स राउंड में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मेजबान जिम्बाब्वे को 204 रनों से करारी शिकस्त दी। बुलावायो में खेले गए इस मुकाबले में भारत की इस बड़ी जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है। वहीं, जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड की टीम का हार के साथ ही टूर्नामेंट से बोरिया बिस्तर बंध गया है। न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने 8 विकेट से शिकस्त दी।
मल्होत्रा का नाबाद शतक
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 352 रन बनाए। विहान मल्होत्रा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 109 रन जड़े, जबकि अभिज्ञान कुंडू (61) और वैभव सूर्यवंशी (52) ने अर्धशतक लगाए। भारत की शुरुआत तेज रही। ओपनर्स वैभव सूर्यवंशी और एरॉन जॉर्ज ने सिर्फ चार ओवर में 44 रन जोड़ दिए। सूर्यवंशी ने महज 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो टूर्नामेंट के संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज फिफ्टी में शामिल है। हालांकि, बीच के ओवरों में जिम्बाब्वे ने भारतीय पारी को डगमगाने की कोशिश की लेकिन विहान मल्होत्रा और अभिज्ञान कुंडू ने मिलकर पारी को संभाल लिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। अंत के ओवरों में खिलान पटेल ने 12 गेंदों पर 30 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए भारत को 350 के पार पहुंचाया।
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। दूसरी ही गेंद पर एक ओपनर के आउट होने के बाद उनकी पारी बिखर गई। आरएस अम्बरीश और उद्धव मोहन ने नई गेंद से कहर बरपाया, जबकि कप्तान आयुष म्हात्रे ने भी 3 विकेट झटके। जिम्बाब्वे की ओर से सिर्फ लेरॉय चिवौला (62) ने बेहतर खेल दिखाया, लेकिन बाकी के बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया। इस तरह पूरी टीम 37.4 ओवर में 148 रन पर सिमट गई और भारत ने मुकाबला 204 रनों से जीत लिया।
पाकिस्तान की जीत से ग्रुप-2 बना रोचक
दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं। हरारे में खेले गए मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अली रजा और अब्दुल सुभान ने मिलकर न्यूजीलैंड को सिर्फ 110 रन पर ऑलआउट कर दिया। अली रजा ने 36 रन देकर 3 विकेट जबकि अब्दुल सुभान ने 11 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। न्यूजीलैंड के स्कोर के जवाब में पाकिस्तान ने ओपनर समीर मिन्हास ने नाबाद 76 रनों की शानदार पारी के दम पर 111 रनों का लक्ष्य महज 17.1 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत से पाकिस्तान का नेट रन रेट बेहतर हुआ है और अब उसकी नजरें भारत के खिलाफ 1 फरवरी को होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हैं।
पॉइंट्स टेबल पर असर
भारतीय टीम बड़ी जीत के बाद सुपर सिक्स के ग्रुप-2 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है, जबकि इंग्लैंड दूसरे स्थान पर खिसक गई है। वहीं, पाकिस्तान तीसरे स्थान पर काबिज है। अब भारत के खिलाफ उसका अगला मुकाबला सेमीफाइनल की तस्वीर काफी हद तक साफ कर सकता है। सुपर सिक्स के ग्रुप-1 की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया मजबूती से पहले नंबर पर काबिज है।
यह भी पढ़ें
ICC ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, लग सकता है बैन, PSL पर भी संकट
T20 World Cup चैंपियन खिलाड़ी ने लिया संन्यास, खेल चुका है 61 इंटरनेशनल मुकाबले