वैभव सूर्यवंशी का दुबई में आया तूफान, धुरंधर बल्लेबाज ने सेंचुरी ठोक रच दिया नया इतिहास
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 एशिया कप के पहले ही मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की। यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैभव ने शानदार सेंचुरी ठोक दी।

Vaibhav Suryavanshi Century: वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर से कमाल कर दिया। अंडर 19 एशिया कप में भारत और यूएई के बीच खेले गए मैच में वैभव ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने चौके और छक्कों की लाइन सी लगा दी। भले ही टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे जल्दी आउट हो गए हों, लेकिन इसके बाद भी वैभव सूर्यवंशी ने एक छोर संभाले रखा और जबरदस्त पारी खेली। पहले उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद शतक की ओर बढ़ गए।
वैभव ने की धमाकेदार बल्लेबाजी
अंडर 19 एशिया कप में भारत और यूएई की युवा टीमें दुबई के मैदान में आमने सामने हैं। मैच में यूएई के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे 11 बॉल पर केवल चार ही रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर एरॉन जार्ज आए। वैभव ने उनके साथ एक अच्छी साझेदारी की। वैभव अपनी आक्रामक और धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, ऐसा ही कुछ इस मैच में नजर भी आया। चौके और छक्के लगाकर कर उन्होंने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद शतक की ओर जाने लगे। दूसरे छोर से भी उन्हें पूरा सहयोग मिला।
वैभव ने लगा दी चौके और छक्कों की लाइन
वैभव ने केवल 56 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने पांच चौके और 9 छक्के लगाने का काम किया। शतक के वक्त तक वैभव का स्ट्राइक रेट 174 से भी ज्यादा का था। वेभव और एरॉन जार्ज ने 150 रनों की शानदार भागेदारी की। वैभव सूर्यवंशी के शतक के पूरे होने के बाद जार्ज ने भी अपना अर्धशतक पूरा करने का काम किया।
सेंचुरी के बाद और भी घातक हो गए वैभव
अपना शतक पूरा करने के बाद तो वैभव और भी ज्यादा घातक हो गए। एक ही ओवर में उन्होंने दो और छक्के ठोक दिए। उन्होंने अपने छक्कों की संख्या 10 के पार पहुंचा दी। अभी कुछ ही दिन पहले तक वैभव अपनी टीम बिहार के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे, वहां भी उनका बल्ला खूब चला था। अब पता चल रहा है कि वैभव का फार्म यहां भी जारी है। देखना होगा कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान वैभव कितने और रन बनाने में कामयाब होते हैं।
अब तक इन टूर्नामेंट में लगा चुके हैं वैभव शतक
वैभव सूर्यवंशी के लिए साल 2025 किसी सुनहरे सपने से कम नहीं है। वे इस साल एक के बाद एक इतिहास रचते चले गए हैं। अंडर 19 एशिया कप में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। इस साल उन्होंने पहले आईपीएल में अपना शतक पूरा किया। इसके बाद यूथ वनडे में भी उन्होंने सैकड़ा ठोक दिया। इंडिया ए के लिए उन्होंने शतक लगाया। सैयद मुश्ताक अली में भी उन्होंने सेंचुरी पूरी की। इसके बाद अब अंडर 19 एशिया कप में भी उन्होंने पहले ही मुकाबले में शतक ठोकने का काम किया है। इतने टूर्नामेंट में बाकी किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाए हैं। इस लिहाज से उन्होंने इतिहास रचने का काम किया है।
यह भी पढ़ें
IND vs SA: टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा विलेन है ये खिलाड़ी, लगातार फ्लॉप फिर भी जगह पक्की
IND vs UAE Live Cricket Score U19 Asia Cup