India vs South Africa 2nd T20i match: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। खास बात ये है कि टीम इंडिया की घर पर ये सबसे बड़ी हार है। पहला मैच भले ही टीम इंडिया जीत गई हो, लेकिन उसी में कुछ कमजोर कड़ियां उजागर हो गई थीं, जो अब सभी के सामने हैं। इस बीच सवाल ये भी है कि भारत की इस सबसे बड़ी हार का विलेन कौन है।
साउथ अफ्रीकी टीम ने खड़ा कर दिया बहुत बड़ा स्कोर
पहले तो टीम इंडिया के कप्तान कभी टॉस जीतते ही नहीं। इसलिए टॉस जीतने के बाद क्या करना है, ये उन्हें पता ही नहीं होता। गुरुवार को जब भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस जीते तो उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला कर लिया, जो घातक साबित हुआ। साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 213 रन ठोक दिए और भारत के सामने बहुत बड़ा टारगेट आ गया। इस स्कोर को तभी चेज किया जा सकता था, जब भारत की सलामी जोड़ी तेजी से बिना आउट हुए रन बना देती, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
पहले ही ओवर में आउट हो गए शुभमन गिल
टीम इंडिया के लिए एक बार फिर से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करने के लिए उतरे। पहली चार बॉल पर अभिषेक ने 9 रन बना दिए थे, लेकिन जैसे ही शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए आए तो पहली ही बॉल पर आउट हो गए। जब पहली चार बॉल पर 9 रन बन चुके थे, तब बाहर जाती बॉल से छेड़छाड़ करने की गिल को क्या जरूरत थी, ये बात समझ से परे है। बस यहीं ये टीम इंडिया की गाड़ी पटरी उतर गई।
गिल को बनाया गया है टी20 इंटरनेशनल में उपकप्तान
शुभमन गिल ने जो काम किया, उसके बाद भारत की जीत के जो कुछ संभावनाएं थी, वो भी धूमिल हो गईं। गिल को ऐसा लगता है कि जबरदस्ती टी20 इंटरनेशनल में सेट करने की कोशिश की जा रही है। जबकि खुद गिल का मन इस फॉर्मेट में खेलने का शायद नहीं है। खास बात ये है कि गिल को उपकप्ता की जिम्मेदारी भी दी गई है। ऐसे में वे प्लेइंग इलेवन से भी बाहर नहीं हो सकते। यानी कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि भारत की इस हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार और विलेन अगर कोई है तो वे शुभमन गिल ही हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs UAE Live Cricket Score U19 Asia Cup: भारत और यूएई आमने सामने, टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी