World Test Championship Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 9 विकेट से हरा दिया और इसी के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड की टीम के लिए जैकब डफी ने कमाल का प्रदर्शन किया और दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर वेस्टइंडीज के बैटिंग ऑर्डर की कमर ही तोड़ दी। अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। अब न्यूजीलैंड ने WTC 2025-27 की प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है, लेकिन उसकी जीत से भारत को नुकसान हुआ है।
चौथे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड की टीम
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में न्यूजीलैंड की टीम ने दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक जीता है और एक ड्रॉ रहा है। उसका पीसीटी 66.67 प्रतिशत है और वह चौथे नंबर पर मौजूद है। दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम का पीसीटी भी इतना ही है। लेकिन वह न्यूजीलैंड की टीम से एक स्थान आगे है और तीसरे नंबर पर काबिज है।
भारतीय टीम को हुआ एक स्थान का नुकसान
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की जीत से भारतीय टीम को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह पांचवें से छठे नंबर पर पहुंच गई है। भारत ने अभी तक मौजूदा चक्र में कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से चार में जीत दर्ज की है और चार हारे हैं। उसका पीसीटी 48.15 है। दूसरी तरफ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भी भारतीय टीम से आगे है। पाकिस्तान ने अभी तक WTC 2025-27 प्वाइंट्स टेबल में कुल 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक हारा है और एक जीता है। उसका पीसीटी 50.00 है और वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीते अपने सभी मुकाबले
WTC 2025-27 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अभी तक पांच मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। उसका पीसीटी 100 प्रतिशत है और वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर विराजमान है। 75 प्रतिशत पीसीटी के साथ साउथ अफ्रीकी टीम दूसरे नंबर पर है।
यह भी पढ़ें:
44 साल के हुए युवराज सिंह, जानें इन दिनों क्या कर रहे? आखिरी बार इस टूर्नामेंट में आए नजर