Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 44 साल के हुए युवराज सिंह, जानें इन दिनों क्या कर रहे? आखिरी बार इस टूर्नामेंट में आए नजर

44 साल के हुए युवराज सिंह, जानें इन दिनों क्या कर रहे? आखिरी बार इस टूर्नामेंट में आए नजर

युवराज सिंह भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके हैं और उन्होंने अपने दम पर कई बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला था। आज वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 12, 2025 09:31 am IST, Updated : Dec 12, 2025 09:37 am IST
yuvraj singh- India TV Hindi
Image Source : PTI युवराज सिंह

Yuvraj Singh Birthday: युवराज सिंह का नाम जब भी सामने आता है, तो क्रिकेट फैंस के मन में उनके द्वारा ठोके एक ओवर में 6 छक्के याद आते हैं। वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भी वह टीम के लिए सबसे बड़े सिरमौर बनकर उभरे थे। युवराज की गिनती दुनिया के महान ऑलराउंडर्स में होती है और उन्होंने अपने खेल से भारतीय टीम को कई बार विजयी बनाया। आज (12 दिसंबर) वह अपना जन्मदिन मना रहे हैं और 44 साल के हो चुके हैं।

U19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के रहे सदस्य

युवराज सिंह का जन्म भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर जोगराज सिंह के घर पर 12 दिसंबर 1981 को हुआ था। इसके बाद कम उम्र में ही उन्होंने क्रिकेट का बल्ला का थाम लिया और जल्दी ही भारतीय अंडर-19 टीम की तरफ से खेलने लगे। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप 2000 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रहे। इसके बाद उनकी काबिलियत को देखते हुए ही उन्हें टीम इंडिया में भी एंट्री मिल गई।

स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में ठोके थे 6 छक्के

युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए साल 2000 में ODI में डेब्यू किया और इसके बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह लिमिटेड ओवर्स के एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में स्थापित हुए, जिसने आने वाले कई सालों तक क्रिकेट के मैदान पर राज किया। इसके बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने साल 2007 में डेब्यू किया और इसी साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब जिताने में अहम रोल प्ले किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में कुल 6 छक्के ठोक डाले थे। वह इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के एक ओवर में 6 छक्के लगाए हैं। उन्होंने T20I क्रिकेट में कुल 1177 रन बनाए और 28 विकेट भी हासिल किए।

वनडे वर्ल्ड कप 2011 में युवराज सिंह ने किया था शानदार प्रदर्शन

वनडे वर्ल्ड कप 2011 में युवराज सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया, जबकि उस समय से वह कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे। पूरे टूर्नामेंट में उनके आगे विरोधी टीमें टिक नहीं पाईं और उन्होंने टीम इंडिया को खिताब जिताकर ही दम लिया था। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 362 रन बनाए थे और 15 विकेट झटके थे। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था। युवराज ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था

यूवीकैन फाउंडेशन चलाते हैं युवराज

युवराज सिंह आखिरी बार जुलाई 2025 में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेलते हुए दिखाई दिए थे। तब उनकी कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराकर खिताब जीता था। अभी युवराज यूवीकैन (YouWeCan) फाउंडेशन चलाते हैं, जिसे युवराज सिंह फाउंडेशन के नाम से भी जाना जाता है। यह एक गैर लाभकारी संस्था है, जो कैंसर की जागरूकता के लिए काम करती है। यह संस्था कैंसर से शीघ्र निदान, रोगी सहायता और कैंसर से बचे लोगों के सशक्तिकरण के लिए काम करती है।

इसके अलावा उन्होंने अभिषेक शर्मा जैसे प्लेयर्स को तैयार करने में भी मदद की है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो हैं, जिसमें वह अभिषेक को कोचिंग देते दिखाई दे रहे हैं। अभी न्यू चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम में उनके नाम का स्टैंड लगा था, जहां वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ आए थे।

यह भी पढ़ें:

क्या गायब हो रहा जसप्रीत बुमराह का जादू? पिछले 5 मैचों में लुटा चुके इतने रन; जानें विकेट का भी आंकड़ा

IND vs SA: भारतीय बल्लेबाजों ने कटाई नाक, T20I क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा खराब काम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement