वैभव सूर्यवंशी ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए एक और बड़ा कारनामा किया है। टीम इंडिया बुलवायो के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ अडर-19 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज का अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम के कप्तान ने टॉस जीतने के साथ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं मैदान पर उतरने के साथ सूर्यवंशी ने जहां पहले विराट कोहली को एक खास लिस्ट में पीछे छोड़ा तो वहीं उन्होंने यूथ वनडे करियर में अपने 1000 रनों का आंकड़ा भी पूरा कर लिया। पिछले एक साल में वैभव का बल्ले से कई नए रिकॉर्ड लगातार देखने को मिले हैं।
वैभव ने बने इस मामले में तीसरे सबसे तेज भारतीय
भारत की तरफ से यूथ वनडे में वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब तक विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने अपने यूथ वनडे करियर में कुल 28 मुकाबलों की 25 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 46.57 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 978 रन बनाए थे। वहीं वैभव ने 20 पारियों में 50 से अधिक के औसत के साथ जहां यूथ वनडे में अपने 1000 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया है तो वहीं वह कोहली से भी आगे निकल गए हैं। वैभव भारत की तरफ से यूथ वनडे में सबसे कम पारियों में एक हजार रनों का आंकड़ा पूरा करने के मामले में तीसरे सबसे तेज भारतीय बने हैं, जिसमें उनसे तेज सिर्फ शुभमन गिल 13 पारियों में तो वहीं उनमुक्त चंद ने 17 पारियों में ये कारनामा किया था। वहीं यूथ वनडे में हजार रन पूरे करने वाले वैभव 7वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
यूथ वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- विजय जोल - 1404 रन
- यशस्वी जायसवाल - 1386 रन
- तन्मय श्रीवास्तव - 1316 रन
- उनमुक्त चंद - 1149 रन
- शुभमन गिल - 1149 रन
- सरफराज खान - 1080 रन
- वैभव सूर्यवंशी - 1026* रन
भारतीय टीम को नहीं मिली अच्छी शुरुआत
बांग्लादेश अंडर-19 टीम के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के लिए शुरुआत काफी खराब रही जिसमें कप्तान आयुष म्हात्रे जहां सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं वेदांत त्रिवेदी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके अलावा विहान मल्होत्रा 7 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। टीम इंडिया के लिए सुपर सिक्स में अपनी जगह आसानी से पक्की करने के लिए इस मुकाबले को जीतना काफी जरूरी है।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली के लिए लकी नहीं रहा है होल्कर स्टेडियम, 4 मैचों में बना पाए हैं सिर्फ इतने रन
IND vs NZ: श्रेयस अय्यर 27 रन बनाते ही करेंगे बड़ा कारनामा, इस मामले में सबसे तेज भारतीय बनने का मौका
Latest Cricket News