A
Hindi News खेल क्रिकेट वैभव सूर्यवंशी के नाम का बजा डंका, विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक सब इस मामले में छूट गए पीछे

वैभव सूर्यवंशी के नाम का बजा डंका, विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक सब इस मामले में छूट गए पीछे

भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के लिए साल 2025 काफी बेहतरीन रहा है, जिसमें वर्ल्ड क्रिकेट को भी उनकी प्रतिभा देखने का मौका मिला। वहीं वैभव ने अब एक खास मामले में रोहित और कोहली को दोनों को पीछे छोड़ है।

Vaibhav Suryavanshi- India TV Hindi Image Source : PTI वैभव सूर्यवंशी

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी जिनके इंटरनेशनल फॉर्मेट में कदम रखने का सभी फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उन्होंने एक खास मामले में साल 2025 में भारतीय स्पोर्ट्स खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक सभी को पीछे छोड़ दिया है। वैभव के लिए साल 2025 उनके करियर के नजरिए से काफी शानदार रहा है, जिसमें उन्हें जहां आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला तो वहीं उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शानदार शतकीय पारी भी खेली थी। अब साल 2025 में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने के मामले में वैभव सूर्यवंशी पहले नंबर पर रहे हैं।

वैभव के नाम का असर गूगल पर भी दिखा

गूगल की तरफ से जारी किए गए साल 2025 में सबसे ज्यादा ट्रैंड्स किए जाने वाले भारतीय स्पोर्ट्स खिलाड़ियों की लिस्ट में वैभव सूर्यवंशी का नाम पहले नंबर पर है, जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण उनका प्रदर्शन भी है। 12 साल की उम्र में बिहार की तरफ से रणजी ट्रॉफी डेब्यू करने वाले वैभव अब वर्ल्ड क्रिकेट में जाना पहचाना नाम बन गए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर प्रियांश आर्य का नाम शामिल है जिन्होंने भी आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में इस साल काफी शानदार खेल दिखाया है। तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का है जिनका टी20 इंटरनेशनल में बल्ले से पूरे साल कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले शेख रशीद का नाम है जबकि पांचवें नंबर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज का नाम है।

आईपीएल और एशिया कप भी हुए सबसे ज्यादा सर्च

भारत में साल 2025 में सबसे ज्यादा किस स्पोर्ट्स इवेंट को सर्च किया गया तो उस मामले में गूगल ट्रैंड्स की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग पहले नंबर पर रहा। वहीं दूसरे नंबर पर सितंबर महीने में हुआ एशिया कप है, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में मात देने के साथ ट्रॉफी को अपने नाम किया था, जबकि तीसरे नंबर पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, चौथे पर प्रो कबड्डी लीग और पांचवें नंबर पर महिला वर्ल्ड कप सबसे साल 2025 में ट्रैंड्स के मामले में रहा।

ये भी पढ़ें

विराट कोहली और रोहित शर्मा, किसकी ICC ODI रैंकिंग है ज्यादा; कौन नंबर-1 की कुर्सी पर विराजमान

शतकों की हैट्रिक लगाते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे इकलौते भारतीय

Latest Cricket News