A
Hindi News खेल क्रिकेट धाकड़ बल्लेबाज ने तोड़ दिया सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, छोटी सी उम्र में ही कर डाला बड़ा कारनामा

धाकड़ बल्लेबाज ने तोड़ दिया सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, छोटी सी उम्र में ही कर डाला बड़ा कारनामा

ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 में नया इतिहास बन गया है। 17 साल के धाकड़ बल्लेबाज ने सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

Viran Chamuditha- India TV Hindi Image Source : ICC विरान चामुदिथा

Highest individual scores in U19 ICC Men's World Cup history: ICC मेन्स U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 में श्रीलंका के युवा बल्लेबाज विरान चामुदिथा ने इतिहास रच दिया है। जापान के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में चामुदिथा ने 192 रन की तूफानी पारी खेलकर U19 वर्ल्ड कप इतिहास में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। बुलावायो में खेले गए इस मुकाबले में चामुदिथा ने 143 गेंदों का सामना करते हुए 26 चौके और 1 छक्का जड़ा। इस दौरान उन्होंने अपने ही देश के बल्लेबाज हसीथा बोयागोडा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2018 में केन्या के खिलाफ 191 रन बनाए थे। चामुदिथा की पारी का अंत जापान के गेंदबाज टिमोथी मूर ने किया, लेकिन तब तक वह इतिहास लिख चुके थे।

ICC मेन्स U19 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

  • 192 – विरान चामुदिता (श्रीलंका) vs जापान, 17 जनवरी 2026
  • 191 – हसीथा बोयागोडा (श्रीलंका) vs केन्या, 2018
  • 180 – जैकब भुला (न्यूजीलैंड) vs केन्या, 2018
  • 176 – डोनोवन पैगन (वेस्टइंडीज) vs स्कॉटलैंड, 2002
  • 174 – डैन लॉरेंस (इंग्लैंड) vs फिजी, 2016

दिमांथा महाविताना के साथ बनाई ऐतिहासिक साझेदारी

चामुदिथा यहीं नहीं रुके। उन्होंने ओपनिंग पार्टनर दिमांथा महाविताना के साथ मिलकर 328 रन की विशाल साझेदारी भी की, जो अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इस ऐतिहासिक ओपनिंग स्टैंड ने जापान की गेंदबाजी को पूरी तरह बेबस कर दिया।

U19 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप

  • दिमांथा महाविथाना & विरान चामुदिथा (श्रीलंका) - 328 जापान 17 जनवरी 2026
  • डैन लॉरेंस & जैक बर्नहम (इंग्लैंड) - 303 बनाम फिजी, 27 जनवरी 2016
  • ब्रैड विल्सन & बीजे वॉटलिंग (न्यूजीलैंड) - 273 बनाम स्कॉटलैंड, 19 फरवरी 2004
  • जेसन सांघा & नाथन मैकस्वीनी (ऑस्ट्रेलिया) - 250 बनाम पापुआ न्यू गिनी (PNG), 19 जनवरी 2018
  • रचिन रविंद्र & जैकब भुला (न्यूजीलैंड) - 245 बनाम केन्या, 17 जनवरी 2018

इस रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत श्रीलंका अंडर-19 टीम ने अपने पहले मुकाबले में जापान के सामने 388 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में ही श्रीलंका के इस प्रदर्शन ने साफ कर दिया है कि टीम इस बार खिताब की मजबूत दावेदार बनने के इरादे से उतरी है। विरान चामुदिता की यह पारी और दिमांथा महाविताना के साथ मिलकर की गई ऐतिहासिक साझेदारी न सिर्फ श्रीलंकाई क्रिकेट बल्कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली के लिए लकी नहीं रहा है होल्कर स्टेडियम, 4 मैचों में बना पाए हैं सिर्फ इतने रन

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर 27 रन बनाते ही करेंगे बड़ा कारनामा, इस मामले में सबसे तेज भारतीय बनने का मौका

Latest Cricket News