A
Hindi News खेल क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड से कितना दूर कोहली, तोड़ने के लिए लगानी होंगी इतनी सेंचुरी

सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड से कितना दूर कोहली, तोड़ने के लिए लगानी होंगी इतनी सेंचुरी

विराट कोहली पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकले रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्होंने शतक लगाया था।

virat kohli- India TV Hindi Image Source : PTI विराट कोहली

सचिन तेंदुलकर को फैंस उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से 'क्रिकेट का भगवान' बुलाते हैं। उन्होंने करियर में ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसकी मिसाल बहुत ही कम देखने को मिलती है। सचिन ने साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में शतक लगाया था और इसी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 शतक पूरे कर लिए थे। उनका यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अब तक बरकरार है और कोई भी बल्लेबाज इसके पास तक नहीं पहुंच पाया था। अब भारत के ही विराट कोहली इस दिग्गज के शतकों के रिकॉर्ड के पीछे हैं।

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में लगा चुके हैं 100 शतक

विराट कोहली पिछले एक दशक से टीम इंडिया की अहम कड़ी बने हुए हैं और उन्होंने कई ऐसी पारियां खेली हैं, जिनकी यादें फैंस के मन में ताजा हैं। वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और उनका पूरा फोकस वनडे क्रिकेट पर ही है। वह अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 84 शतक लगा चुके हैं। कोहली ही सचिन के हिमालय जितने बड़े इस रिकॉर्ड के पास पहुंचे हैं। अगर उन्हें सचिन का इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना है, तो उन्हें 17 शतक और लगाने होंगे।

कोहली के लिए आसान नहीं होगा सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना

विराट कोहली अभी सिर्फ एक ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं और आज के दौर में वनडे बहुत ही कम हो रहे हैं। इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक ही खेल सकते हैं। ऐसे में जिस तरह की प्रचंड फॉर्म में कोहली अभी चल रहे हैं। उन्हें अगले दो साल उसी तरह से प्रदर्शन करना होगा और हर सीरीज में शतक ठोकने होंगे। अगर यहां से कोहली दिग्गज बल्लेबाज सचिन के कीर्तिमान को तोड़ देते हैं, तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में लगातार दो शतक ठोके और सीरीज में कुल 302 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पहले वनडे में उन्होंने दमदार शतक लगाया और टीम को जिताने में अहम रोल प्ले किया।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज:

बल्लेबाज शतक
सचिन तेंदुलकर 100
विराट कोहली 84
रिकी पोंटिंग 71
कुमार संगकारा 63
जैक कैलिस 62

कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में बना चुके 28000 से ज्यादा रन

विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2008 में डेब्यू किया था और इसके बाद से वह भारतीय बैटिंग ऑर्डर की अहम रीढ़ बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट के 558 मैचों में कुल 28091 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 84 शतक निकले हैं।

यह भी पढ़ें:

काव्या मारन की टीम ने किया कमाल, इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में मारी एंट्री

IND vs USA U19 World Cup 2026: भारत ने अमेरिका को दी करारी शिकस्त, मैच में हीरो बने 2 युवा प्लेयर्स

Latest Cricket News