विराट कोहली ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का बहुत बड़ा रिकॉर्ड, शतक लगाकर रच दिया इतिहास
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में शानदार शतक लगाया। इस शतकीय पारी के दौरान विराट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

Virat Kohli Record: इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया। लेकिन उनकी ये पारी इस मैच में टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकी और अंत में उन्हें 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में विराट कोहली ने 108 बॉल पर 124 रन बनाए। इस मैच में वह नंबर 3 पर बैटिंग करने उतरे थे। विराट अब वनडे क्रिकेट में नंबर 3 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा है।
वनडे में नंबर 3 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट
तीसरे वनडे से पहले तक ODI में नंबर 3 पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम था। उन्होंने वनडे में नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए 335 मैचों में 12662 रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली ने नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए अब 247 मैचों में 12676 रन बना लिए हैं और उन्होंने पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस लिस्ट में नंबर 1 पर अपना कब्जा जमा लिया है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर कुमार संगकारा का नाम है। उन्होंने 243 मैचों में 9747 रन बनाए थे। कोहली और पोंटिंग ही ऐसे दो बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
इंदौर के मैदान पर विराट कोहली ने लगाया अपना पहला शतक
विराट कोहली के लिए यह इंदौर के मैदान पर पहला शतक था। इस मैच से पहले उन्होंने इस मैदान पर 4 वनडे मैच खेले थे और इस दौरान वह सिर्फ 99 रन ही बना पाए थे। पिछली 4 पारियों में विराट एक अर्धशतक भी नहीं जमा सके थे लेकिन इस बार उन्होंने इस मैदान पर शतक ठोक दिया। कोहली का वनडे क्रिकेट में ये 54वां शतक है, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका ये 85वां शतक है।
पहले वनडे में शतक लगाने से चूक गए थे कोहली
इस सीरीज में विराट कोहली ने पहले मैच में 93 रनों की पारी खेली थी। उस मैच में उनके पास शतक करने का मौका था लेकिन वहां वह नर्वस 90 का शिकार बने थे और सेंचुरी पूरा करने से सिर्फ 7 रन दूर रह गए थे। वहीं राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में विराट के बल्ले से सिर्फ 23 रन आए थे। उस मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था। वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी।
यह भी पढ़ें
T20I सीरीज के लिए हुआ स्क्वॉड का ऐलान, 20 साल के गेंदबाज को मिला मौका, दो बड़े प्लेयर्स हुए बाहर
IND vs NZ: वनडे सीरीज में इस खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, तीन मैचों में बनाए 352 रन