A
Hindi News खेल क्रिकेट Virat Kohli: 'कोहली को खामोश रखना...,' विश्व चैंपियन खिलाड़ी ने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर कही ये बात

Virat Kohli: 'कोहली को खामोश रखना...,' विश्व चैंपियन खिलाड़ी ने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर कही ये बात

Virat Kohli: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली।

विराट कोहली- India TV Hindi Image Source : INDIA TV विराट कोहली

Highlights

  • विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली 82 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी
  • भारत ने पाकिस्तान को पहले मैच में 4 विकेट से हराया
  • टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने किया विजयी आगाज

Virat Kohli: विराट, विराट, विराट...पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत के बाद एक बार फिर से दुनियाभर में विराट कोहली का नाम उसी तरह गूंजने लगा है जिस तरह पहले उनकी पॉपुलरिटी थी। तकरीबन तीन साल के इंतजार के बाद हाल ही में एशिया कप में शतक लगाकर फॉर्म में लौटे विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के मैच में शानदार मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए और अकेले अपनी दम पर मैच भारत को जिता दिया। 

भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर और विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बयान दिया है। ऑस्ट्रेलिया की 2003, 2007 विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे दिग्गज कंगारू पेसर का मानना है कि, लंबे समय तक विराट कोहली के बल्ले को खामोश रख पाना संभव नहीं है और उन्होंने विराट के खराब फॉर्म को लेकर आलोचना पर भी हैरानी जताई। ली ने कहा कि, कोहली जैसे लीजेंड के बल्ले को लंबे समय तक चुप नहीं रखा जा सकता। कोहली की 82 रनों की पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हारा हुआ मैच भी 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।

कोहली की आलोचना पर जताई हैरानी

ब्रेट ली ने पीटीआई से बातचीत में कहा,‘‘मुझे हैरानी होती है जब कोहली जैसे कद्दावर बल्लेबाज की आलोचना की जाती है। उनकी आलोचना करने वालों ने उनका रिकॉर्ड और तीनों प्रारूपों में उनका प्रदर्शन नहीं देखा। कई बार आप शतक या अर्धशतक नहीं बना पाते। प्रोफेशनल खेल में यह चलता है। मैं इतना जानता हूं कि कोहली खेल का लीजेंड है और ऐसे खिलाड़ी लंबे समय तक खामोश नहीं रहते।’’ 

इस तरह वर्ल्ड कप जीतेगा भारत?

ब्रेट ली ने आगे टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने और बुमराह की कमी खलने पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जसप्रीत, बुमराह की कमी भारत को खल रही है लेकिन कहा कि मोहम्मद शमी उनका अच्छा विकल्प है। ली ने कहा,‘‘उन्हें (टीम इंडिया को) बुमराह की जरूरत थी। भारत को अगर टूर्नामेंट जीतना है तो आखिरी पांच ओवर में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने वाली टीम ही वर्ल्ड कप जीतेगी।’’ 

यह भी पढ़ें:-

IND vs PAK: भारत से हार के बाद पाकिस्तानियों ने रोया रोना, PCB चीफ रमीज राजा ने मैच को कहा 'Unfair'

T20 World Cup Points Table: बांग्लादेश की जीत से टीम इंडिया को हुआ नुकसान, टॉप पोजीशन से नीचे खिसका भारत

Latest Cricket News