WCL 2025: अब किस टीम से होगा इंडिया चैंपियंस का अगला मुकाबला? कब और कहां देख पाएंगे लाइव
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) में टीम इंडिया का अब अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका चैंपियंस की टीम से होगा। ये मैच नॉर्थैम्पटन में खेला जाएगा।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) के दूसरे सीजन का आगाज हो चुका है। इस सीजन के सभी मुकाबले इंग्लैंड में खेले जा रहे हैं। इंडिया चैंपियंस को अपना पहला मैच 20 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस के साथ खेलना था, लेकिन इस मैच को रद्द करना पड़ा। ऐसे में अब फैंस के मन में सवाल ये है कि इंडिया चैंपियंस का अगला मैच कब और किस टीम के साथ होगा।
किस टीम से होगा इंडिया चैंपियंस की टीम का अगला मुकाबला?
इंडिया चैंपियंस की टीम WCL 2025 में अब अगला मैच साउथ अफ्रीका चैंपियंस के साथ खेलेगी। दोनों टीम के बीच ये मुकाबला 22 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा। इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 चैनल पर किया जाएगा, जबकि मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर उपलब्ध होगी। इंडिया चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच ये मुकाबला नॉर्थैम्प्टन के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
WCL 2025 के पॉइंट्स टेबल का हाल
इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटा गया है। WCL 2025 के पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम इस वक्त 3 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। वहीं भारतीय टीम 1 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है। साउथ अफ्रीका चैंपियंस की टीम बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में अपना पहला मैच वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ खेला था। दोनों टीमों के बीच खेला गया वो मुकाबला टाई रहा था, जिसके बाद उस मैच का रिजल्ट बॉल आउट के जरिए आया। बॉल आउट में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने 2-0 से बाजी मारी। पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त दूसरे नंबर पर है।
इंडिया चैंपियंस बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
इंडिया चैंपियंस: शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, गुरकीरत सिंह मान, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण आरोन
साउथ अफ्रीका चैंपियंस: रिचर्ड लेवी, हाशिम अमला, एबी डीविलियर्स, सैरेल इर्वी, जेपी ड्यूमिनी, जेजे स्मिट, मॉर्ने वैन वीक, वेन पर्नेल, हार्डस विलजॉएन, क्रिस मॉरिस, आरोन फैंगिसो, एल्बी मॉर्केल, डेन विलास, इमरान ताहिर, डी. ओलिवर
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद हर्षित राणा बने कप्तान, अब इस लीग में बिखेरेंगे जलवा
IND vs ENG: कितने बजे से शुरू होगा चौथा टेस्ट, जानें भारत में फ्री में कैसे देख पाएंगे मुकाबला