Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद हर्षित राणा बने कप्तान, अब इस लीग में बिखेरेंगे जलवा

टीम इंडिया से बाहर होने के बाद हर्षित राणा बने कप्तान, अब इस लीग में बिखेरेंगे जलवा

Delhi Premier League 2025: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को दिल्ली प्रीमियर लीग में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वह DPL के आगामी सीजन में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jul 21, 2025 05:13 pm IST, Updated : Jul 21, 2025 05:15 pm IST
Harshit Rana- India TV Hindi
Image Source : GETTY हर्षित राणा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से पहले उन्हें स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया था। अब हर्षित राणा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उन्हें दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) के दूसरे सीजन के लिए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। अब वह DPL में तहलका मचाते हुए नजर आएंगे।

नॉर्थ दिल्ली की टीम ने हर्षित राणा को किया था रिटेन

हर्षित राणा पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए एक उभरते हुए खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं। वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। उन्हें DPL 2025 के ऑक्शन से पहले नॉर्थ दिल्ली की टीम ने 21 लाख रूपये में रिटेन किया था। अब वह इसी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हर्षित इस सीजन बतौर कप्तान और खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।

आईपीएल 2025 में हर्षित राणा का प्रदर्शन

हर्षित राणा हाल ही में इंडिया A टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे लेकिन वहां उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ एक मुकाबला खेला था और वहां वो सिर्फ एक विकेट ले पाए थे। इससे पहले वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। आईपीएल 2025 में हर्षित 13 मैचों में 15 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। इस सीजन उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 3 विकेट था।

इंटरनेशनल क्रिकेट में हर्षित राणा के आंकड़े

इंटरनेशनल क्रिकेट में हर्षित राणा के आंकड़े की बात करें तो वो अब तक 2 टेस्ट, 5 वनडे और 1 T20I मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में वह 4, वनडे में 10 और टी-20 इंटरनेशनल में 3 विकेट ले चुके हैं। अब वह दिल्ली प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे।

DPL 2024 में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर की टीम का प्रदर्शन कैसा रहा था?

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर टीम की बात करें तो DPL 2024 में उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर रही थी। इस सीजन टीम ने कुल 10 मैच खेले थे, वहां उन्हें 4 में जीत मिली थी और 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। उनकी टीम 9 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी।

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: एक खिलाड़ी की वजह से बिगड़ सकता है समीकरण, क्या टीम इंडिया करेगी इनको शामिल करने की गलती

IND vs ENG: हो गया बड़ा ऐलान, चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय दिग्गज को मिलेगा खास सम्मान

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement