A
Hindi News खेल क्रिकेट कब और कहां खेली जाएगी अगली ICC चैंपियंस ट्रॉफी? इस देश के फैंस की होगी बल्ले-बल्ले

कब और कहां खेली जाएगी अगली ICC चैंपियंस ट्रॉफी? इस देश के फैंस की होगी बल्ले-बल्ले

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अगली चैंपियंस ट्रॉफी यानी ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2029 के लिए क्रिकेट फैंस को 4 साल का लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

ICC Champions Trophy 2029- India TV Hindi Image Source : GETTY ICC चैंपियंस ट्रॉफी

ICC Champions Trophy 2029: भारत और न्यूजीलैंड का आज यानी 9 मार्च को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आमना-सामना होगा। दोनों टीमें खिताब जीतने के इरादे से दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेंगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी को कराची में आगाज हुआ था और लगभग 18 दिन के बाद टूर्नामेंट के विजेता का फैसला होने जा रहा है। टीम इंडिया अगर फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने में सफल होती है, तो वह 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने में सफल होगी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम बाजी मारती है, तो 25 साल बाद खिताब पर कब्जा जमाएगी। साल 2000 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को हराकर पहली बार ICC खिताब अपने नाम किया था। अब एक बार फिर दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार हैं।

फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड आमने-सामने 

ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इस बार 8 साल के लंबे अंतराल के बाद हुआ। इससे पहले 2017 में ये ICC ट्रॉफी खेली गई थी। तब पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। अब भारत के पास तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने का शानदार मौका है। अगर भारतीय टीम इस बार भी फाइनल में कीवी टीम को हराने में नाकाम रहती है, तो उसे अगली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। अब सवाल उठता है कि अगामी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कब और कहां होगा?

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2029

दरअसल, ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अब 4 साल बाद होगा। यानी ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2029। इस टूर्नामेंट तक भारतीय टीम काफी बदल जाएगी। अब सवाल खड़ा होता है कि टूर्नामेंट कहां खेला जाएगा। इस सवाल का जवाब जान भारतीय फैंस काफी खुश होंगे। जी हां, अगली चैंपियंस ट्रॉफी यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2029 की मेजबानी भारत करेगा। ICC ने नवंबर 2021 में ही ऐलान कर दिया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2029 भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी। ऐसा अनुमान है कि साल 2029 में अक्टूबर-नवंबर महीने में ICC ट्रॉफी का आयोजन होगा। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए भारत आती है या फिर न्यूट्रल वेन्यू पर मुकाबले खेलने पर सहमति बनती है। 

यह भी पढ़ें:

IND vs NZ: किसके सिर सजेगा नंबर-1 का ताज, मोहम्मद शमी और मैट हेनरी में कौन मारेगा बाजी

IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटन्स का बड़ा ऐलान, पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज को सौंपी अहम जिम्मेदारी

Latest Cricket News