WPL 2026: सोफी डिवाइन ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे, पर्पल कैप पर DC की गेंदबाज का कब्जा
WPL 2026 Orange Cap and Purple Cap: सोफी डिवाइन इस वक्त ऑरेंज कैप की रेस में नंबर 1 पर मौजूद हैं। वहीं नंदिनी शर्मा ने पर्पल कैप पर कब्जा जमाया हुआ है।

WPL 2026 Orange Cap and Purple Cap: WPL 2026 के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यूपी वॉरियर्स की टीम को 9 विकेट से मात दी। RCB की इस जीत में ग्रेस हैरिस और स्मृति मंधाना ने अहम भूमिका निभाई। हैरिस ने इस मैच में 40 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली। वहीं मंधाना ने 32 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए। इस मैच के खत्म होने के बाद WPL के ऑरेंज कैप की लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वहीं पर्पल कैप की लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज नंदिनी शर्मा अभी भी टॉप पर है।
ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं सोफी डिवाइन
ऑरेंज कैप की बात करें तो वहां गुजरात जायंट्स की बल्लेबाज सोफी डिवाइन इस समय टॉप पर है। उन्होंने अब तक 2 मैचों में 66.50 की औसत से 133 रन बनाए हैं। वहीं एश्ले गार्डनर अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं, उन्होंने 20 मैचों में अब तक 57 की औसत से 114 रन बनाए हैं। RCB की ग्रेस हैरिस इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, उन्होंने अब तक 2 मैचों में 55 की औसत से 110 रन बनाए हैं, ये तीन बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक 100 से अधिक रन बनाए हैं। वहीं फोएब लिचफील्ड 98 और लिजेल ली 96 रन बनाकर चौथे और पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।
नंदिनी शर्मा ने पर्पल कैप पर जमाया है कब्जा
पर्पल कैप की बात करें तो वहां दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज नंदिनी शर्मा 7 विकेट के साथ लिस्ट में टॉप पर हैं और उन्होंने इस कैप पर इस वक्त अपना कब्जा जमाया हुआ है। वहीं RCB की नादिने डी क्लार्क 2 मैचों में 6 विकेट लेकर दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। MI की अमेलिया केर और निकोला केरी ने अब तक 5-5 विकेट लिए हैं और वह इस लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। वहीं सोफी डिवाइन चार विकेट लेकर लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं।
गुजरात और मुंबई की टीमें होंगी आमने-सामने
वुमेंस प्रीमियर लीग के 2026 के सीजन में सभी टीमों ने अभी तक 2-2 मैच खेल लिए हैं। WPL के चौथे सीजन का 5वां मैच 12 जनवरी को खेला गया, जहां RCB ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। इस मैच में युवी वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। जवाब में RCB ने इस टारगेट को तूफानी अंदाज में 12.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आरसीबी की ओर से ग्रेस हैरिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सीजन का छठा मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली ODI में इन 5 टीमों के खिलाफ नहीं लगा पाए शतक, 2 तो भारत के पड़ोसी देश
4nb, 6, 6, 6, 6, wd, 4: ग्रेस हैरिस का आया तूफान, 24 घंटे के अंदर दूसरी बॉलर ने 1 ओवर में खाए 32 रन