WPL 2026: हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के बीच होगी टक्कर, जान लीजिए मैच शुरू होने का वक्त
WPL Match Time: अब बारी महिला क्रिकेट की आने वाली है। महिला प्रीमियर लीग का आगाज होने वाला है। इससे पहले मैच के टाइमिंग की जानकारी हासिल कर लीजिए। पहले ही दिन मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच मुकाबला होगा।

WPL 2026 Match Time: महिला प्रीमियर लीग का अगला सीजन अब शुरू होने वाला है। ये इस टूर्नामेंट का चौथा सीजन होगा। पहले ही मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना आमने सामने होंगी। इससे पहले कि इस टूर्नामेंट का आगाज हो, आपको ये जान लेना चाहिए कि मैच शाम को कितने बजे से शुरू होंगे।
9 जनवरी से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग के नए सीजन का आगाज
डब्ल्यूपीएल 2026 का चौथा सीजन 9 जनवरी से होने जा रहा है। पहले दिन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा। मुंबई इंडियंस की टीम की कमान हर बार की ही तरह हरमनप्रीत कौर संभाल रही हैं, वहीं आरसीबी की कप्तानी स्मृति मंधाना के पास है। ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए जान लगा देंगी। अभी तक दोनों खिलाड़ी साथ साथ भारत को जीत दिलाने के लिए खेलती थीं, लेकिन अब कुछ वक्त के लिए तस्वीर बदली हुई नजर आएगी।
डब्ल्यूपीएल 2026 में शाम को मैच सात साढ़े बजे से, दिन का मुकाबला साढ़े तीन बजे से शुरू होगा
महिला प्रीमियर लीग का ये सीजन जैसा कि हमने आपको बताया कि 9 जनवरी से शुरू हो रहा है। ये 5 फरवरी तक चलेगा। यानी इसी दिन रात को पता चलेगा कि कौन सी टीम इस टूर्नामेंट की चैंपियन है। पहले दिन केवल एक ही मैच है, जो शाम को साढ़े सात बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा। शाम को जो भी मैच खेले जाएंगे, उनका वक्त यही रहेगा। लेकिन टूर्नामेंट के दूसरे दिन यानी शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे। दिन का मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा, इससे आधे घंटे पहले यानी तीन बजे टॉस होगा। शनिवार को दूसरा मैच फिर तयशुदा वक्त पर ही खेला जाएगा। हालांकि रविवार को एक ही मैच है, जो शाम साढ़े सात बजे से है।
अब तक मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टीम जीत चुकी हैं खिताब
अब तक तीन बार ये टूर्नामेंट खेला जा चुका है। पहली बार जब साल 2023 में महिला प्रीमियर लीग खेला गया तो उसे हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था। इसके बाद साल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इसे जीतने में कामयाबी हासिल की, टीम की कमान स्मृति मंधाना के पास उस वक्त भी थी। इसके बाद साल 2025 में मुंबई इंडियंस ने फिर से वापसी की और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम चैंपियन बनी। अब देखना होगा कि इस साल इन्हीं दोनों में से कोई विजेता बनता है या फिर कोई नई टीम विनर बनकर सामने आती है।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ: सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, ये खिलाड़ी खेलने के लिए हुआ पूरी तरह फिट