India vs New zealand ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 11 जनवरी से शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच बड़ोदरा में होगा। इसके लिए कई भारतीय खिलाड़ी वहां पहुंचकर अपनी तैयारी शुरू कर चुके हैं। इस बीच एक खिलाड़ी के खेलने को लेकर सस्पेंस था, वो भी अब दूर हो गया है। पता चला है कि श्रेयस अय्यर को भी हरी झंडी दे दी गई है। यानी अब वे इस सीरीज में चोट के बाद वापसी करेंगे।
वीवीएस लक्ष्मण ने अजीत अगरकर किया मेल
बीसीसीआई की ओर से भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान बीते शनिवार ही कर दिया गया था। इसमें कप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। हालांकि श्रेयस को लेकर एक कंडीशन लगाई गई थी। बीसीसीआई ने उसी वक्त साफ कर दिया था कि अगर श्रेयस अय्यर को ग्रीन सिग्नल दिया गया तभी वे खेलेंगे। बीसीसीआई के सेंटर आफ एक्सीलेंस से उनकी रिपोर्ट सेलेक्टर्स तक जानी थी। अब पता चला है कि सीओए के चीफ वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को एक मेल किया है, इसमें बताया गया है कि श्रेयस अय्यर अगली सीरीज में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
श्रेयस का रिहैब खत्म, जल्द टीम इंडिया से जुड़ेंगे
इसके साथ ही ये समझा जाना चाहिए कि श्रेयस अय्यर का रिहैब अब खत्म हो गया है। इसके साथ ही वे अब सीएओ छोड़कर टीम से जुड़ सकते हैं। इससे पहले मंगलवार को श्रेयस अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी का एक मैच भी खेला था और उसमें रन भी बनाए थे। यानी उन्होंने फील्ड पर उतरककर भी अपनी फिटनेस साबित कर दी है।
विजय हजारे ट्रॉफी में खेली थी जबरदस्त पारी
मुंबई की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हैं। मंगलवार को मुंबई बनाम हिमाचल मैच में श्रेयस ने 82 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। अब वे 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में चुने जाने के लिए दावेदार हैं। वे टीम के उपकप्तान हैं, इसलिए उनका खेलना भी करीब करीब तय ही माना जाना चाहिए।
अक्टूबर में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच
श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान 25 अक्टूबर को खेला था। इसी मैच में वे चोटिल हो गए थे और इसके बाद टीम से बाहर चल रहे थे। उस सीरीज के दो मैचों में उनकी बैटिंग आई और इसमें उन्होंने एक अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के दौरान वे नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी का एक और धमाका, वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठोकी विस्फोटक सेंचुरी
IND vs SA 3rd U19 ODI Live: वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी अंदाज में लगाया शतक, यहां देखें मुकाबला