Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वैभव सूर्यवंशी का एक और धमाका, वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठोकी विस्फोटक सेंचुरी

वैभव सूर्यवंशी का एक और धमाका, वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठोकी विस्फोटक सेंचुरी

Vaibhav Suryavanshi: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंडर 19 वनडे में जबरदस्त शतक ठोकने का काम किया है। उन्होंने इस वनडे में चौके और छक्कों की लाइन सी लगा दी है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 07, 2026 02:59 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 03:06 pm IST
vaibhav suryavanshi- India TV Hindi
Image Source : BCCI वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi century: वैभव सूर्यवंशी ने एक और धमाका कर दिया है। भारत की अंडर 19 टीम की कप्तानी करते हुए वैभव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विस्फोटक शतक ठोका है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले वनडे में वैभव का शतक लगाना भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत हैं। वैभव सूर्यवंशी की पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी और जमकर चौके और छक्के जड़े। ये उनकी यूथ वनडे में भारत के लिए तीसरी सेंचुरी है। 

भारत और साउथ अफ्रीका की युवा टीमों के बीच खेली जा रही है वनडे सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम के बीच इस वक्त तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके पहले दो मैच भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया था। सीरीज के दूसरे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी अंदाज में अर्धशतक लगाया था, लेकिन वे अपना शतक पूरा करने से चूक गए थे। इस बार जब वे मैदान पर उतरे तो इस कमी को भी पूरा कर दिया। वैभव ने इस मैच में 63 बॉल पर 100 रन पूरे कर लिए। इसमें सात चौके और आठ छक्के लगाने का काम किया है। इसके बाद भी उनकी पारी जारी रही। 

बतौर कप्तान वैभव सूर्यवंशी का पहला शतक

वैभव सूर्यवंशी इस सीरीज में कप्तानी भी कर रहे हैं। बतौर कप्तान भारत के लिए ये उनकी पहली सेंचुरी है। कुल मिलाकर उनके करियर का ये 10वां शतक है। इसी से समझा जा सकता है कि वे किस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं। अभी वैभव केवल 14 ही साल के हैं और भारत ही नहीं दुनियाभर में क्रिकेट के नए स्टार बन चुके हैं। अच्छी बात ये है कि इसी महीने ये अंडर 19 विश्व कप भी साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा। अगर वैभव को यहां की पिचें रास आईं तो फिर विश्व कप में भी कमाल हो जाएगा। 

एरॉन जार्ज के साथ 200 से अधिक रनों की साझेदारी

वैभव सूर्यवंशी ने केवल 74 बॉल पर 127 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से दस छक्के और 9 चौके आए। उन्होंने एरॉन जार्च के साथ मिलकर पहले विकेट ​के लिए 227 रनों का योगदान किया। जहां एक ओर वैभव अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं जार्ज ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की, इससे टीम इंडिया एक बड़ा और मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब हो पाई। 

अब तक कहां लगाए हैं शतक

वैभव ने भारत के अलावा अब तक यूएई, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कतर के अलावा अब साउथ अफ्रीका में भी सैकड़ा पूरा करने में कामयाबी हासिल की है। आने वाले वक्त में देखना होगा कि भारत का ये केवल 14 साल का खिलाड़ी कितने और रन बनाता है। जब तक वर्ल्ड कप होगा, तब तक वैभव 24 साल के ही रहेंगे, मार्च में वे 15 साल के होंगे। 

यह भी पढ़ें 

IND vs SA 3rd U19 ODI Live: वैभव सूर्यवंशी ने फिर की धमाकेदार बल्लेबाजी, यहां देखें मुकाबला

IND vs NZ: कितने बजे शुरू होंगे भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मुकाबले, नोट कीजिए टाइम, नहीं तो छूट जाएगा मैच

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement