A
Hindi News खेल क्रिकेट WTC 2025-27 Points Table: ब्रिस्बेन टेस्ट हारते ही इंग्लैंड को हुआ भारी नुकसान, टीम इंडिया अभी इस नंबर पर मौजूद

WTC 2025-27 Points Table: ब्रिस्बेन टेस्ट हारते ही इंग्लैंड को हुआ भारी नुकसान, टीम इंडिया अभी इस नंबर पर मौजूद

WTC 2025-27: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन के मैदान पर खेले गए डे-नाइट मैच को 8 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में भी 2-0 की बढ़त बना ली है। वहीं इस मुकाबले के बाद WTC के चौथे संस्करण की प्वाइंट्स टेबल में भी बदलाव देखने को मिला है।

AUS vs ENG 2nd Test Match- India TV Hindi Image Source : AP ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट मैच

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही है एशेज 2025-26 का दूसरा मुकाबला पिंक बॉल से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भी मेजबान कंगारू टीम का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला जिसमें उन्होंने चौथे दिन के खेल में ही इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की प्वाइंट्स टेबल में भी बदलाव देखने को मिला है और इंग्लैंड टीम को हार से भारी नुकसान हुआ है।

इंग्लैंड पहुंचा 7वें नंबर पर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 5 मैचों में खेलते हुए सभी को अपने नाम किया है तो वहीं उनके अंकों का कुल प्रतिशत 100 फीसदी है, जिसके दम पर कंगारू टीम पहले नंबर पर काबिज है। इंग्लैंड की टीम को लेकर बात की जाए तो वह पहले छठे नंबर पर थी, जिसमें इस मुकाबले में हार के बाद अब 7वें नंबर पर आ गई है। WTC 2025-27 में इंग्लैंड ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से वह 2 को जहां जीतने में कामयाब हो सके हैं तो वहीं 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इंग्लैंड के अभी अंकों का कुल प्रतिशत 30.95 का है। WTC के चौथ चक्र में अन्य टीमों को लेकर बात की जाए तो दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम 75 अंक प्रतिशत के साथ काबिज है।

टीम इंडिया 5वें नंबर पर बरकरार

भारतीय टीम का अभी तक WTC 2025-27 में प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला है, जिसमें उन्होंने 9 मुकाबलों में खेलते हुए 4 में जहां जीत हासिल की है तो वहीं 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। टीम इंडिया के अंकों के प्रतिशत को लेकर बात की जाए तो वह 48.15 का है। ऐसे में उनके लिए फाइनल तक का सफर करना आगे आसान नहीं रहने वाला है। पाकिस्तान टीम अभी चौथे नंबर पर है जिसमें उनके अंकों का प्रतिशत 50 है।

WTC 2025-27 प्वाइंट्स टेबल ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद

टीम अंकों का प्रतिशत
ऑस्ट्रेलिया 100 प्रतिशत
साउथ अफ्रीका 75 प्रतिशत
श्रीलंका 66.67 प्रतिशत
पाकिस्तान 50 प्रतिशत
भारत 48.15 प्रतिशत
न्यूजीलैंड 33.33 प्रतिशत
इंग्लैंड 30.95 प्रतिशत
बांग्लादेश 16.67 प्रतिशत
वेस्टइंडीज 5.56 प्रतिशत

ये भी पढ़ें

'मोटा हो जाऊंगा', जायसवाल ने दिया केक, तो रोहित ने तुरंत खाने से किया मना; VIDEO हो रहा वायरल

भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच का बड़ा फैसला, अब इस टीम का थाम लिया हाथ

Latest Cricket News