A
Hindi News खेल क्रिकेट शुभमन गिल की गलती से रन आउट हुए जायसवाल! बुरी तरह भड़के यशस्वी; टूटा दोहरा शतक जड़ने का सपना

शुभमन गिल की गलती से रन आउट हुए जायसवाल! बुरी तरह भड़के यशस्वी; टूटा दोहरा शतक जड़ने का सपना

यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सधी हुई बल्लेबाजी की, लेकिन वह मैच में डबल सेंचुरी ठोकने से चूक गए और निराश मन से पवेलियन लौट गए।

yashasvi jaiswal- India TV Hindi Image Source : AP/TWITTER SCREEN GRAB यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal Run Out: यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कमाल की पारी खेली थी और दमदार शतक लगाया था। जब दिन खत्म हुआ था, तब वह 173 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे। जिस तरह की फॉर्म में जायसवाल चल रहे थे और सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे थे। उससे सभी को यकीन था कि वह दोहरा शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन दूसरे दिन अपने स्कोर में दो रन और जोड़कर वह रन आउट गए।

दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए जायसवाल

वेस्टइंडीज के लिए 9वां ओवर जेडन सील्स ने किया। इस ओवर की दूसरी गेंद को यशस्वी जायसवाल ने खेला और उन्होंने गेंद को दमदार तरीके से ड्राइव किया और इसके तुरंत बाद वह रन लेने के लिए भाग पड़े। वह लगभग नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े शुभमन गिल के पास पहुंच चुके थे। तभी गिल ने उन्हें हाथ से रुकने का इशारा किया। इसके बाद जायसवाल आनन-फानन में वापस उसी तेजी के साथ दौड़े। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। फील्डर ने गेंद विकेटकीपर को फेंकी और उसने बिना कोई गलती किए। स्टंप की गिल्लियां बिखेर दीं। अगर गिल हाथ के इशारे से जायसवाल को रोकने की बजाए खुद रन के लिए दौड़ लेते, तो शायद रन आराम से पूरा हो जाता और जायसवाल रन आउट भी नहीं होते, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। उनकी यह गलती भारी पड़ गई।

गुस्से में नजर आए जायसवाल

यशस्वी जायसवाल इसके बाद बहुत ही गुस्से में नजर आए और उन्हें समझ ही नहीं आया कि ये क्या हुआ। इसके बाद गिल और जायसवाल के बीच में बातचीत भी हुई। दोहरा शतक पूरा ना होने की वजह से जायसवाल बहुत ही निराश दिखाई दिए और पूरे स्टेडियम में सन्नाटा भी पसर गया। इसके बाद वह सिर झुकाए हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए। उन्होंने मैच में 258 गेंदों में कुल 175 रन बनाए, जिसमें 22 चौके शामिल रहे।

यशस्वी जायसवाल ने खेली 175 रनों की पारी

भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 3 विकेट के नुकसान पर 371 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी करके बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। इसके बाद जायसवाल ने 175 रन बनाए। बाद में तीसरे दिन साई सुदर्शन ने 87 रन बनाए थे। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने  भी अर्धशतक लगा दिया है और वह 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें:

भारत से मिली घनघोर बेइज्जती को नहीं भूल पा रहे मोहसिन नकवी, खीज में अब उठाया ऐसा कदम

भारत का ऑस्ट्रेलिया से कब और कहां होगा सामना, जानें कैसे देखें Live Streaming

Latest Cricket News