Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत से मिली घनघोर बेइज्जती को नहीं भूल पा रहे मोहसिन नकवी, खीज में अब उठाया ऐसा कदम

भारत से मिली घनघोर बेइज्जती को नहीं भूल पा रहे मोहसिन नकवी, खीज में अब उठाया ऐसा कदम

एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भी अभी तक भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं मिल पाई है। इसमें सबसे बड़ी अड़चन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी डाल रहे हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 11, 2025 10:00 am IST, Updated : Oct 11, 2025 10:10 am IST
mohsin naqvi- India TV Hindi
Image Source : AP मोहसिन नकवी

एशिया कप 2025 का खिताब भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपने नाम किया था। लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। वह मंच पर लगभग एक घंटे तक ट्रॉफी देने की जिद पकड़े खड़े रहे और लेकिन भारतीय प्लेयर्स मंच पर नहीं गए। इसके बाद गुस्से में आकर वह एशिया कप की ट्रॉफी और मेडल लेकर ग्राउंड से बाहर चले गए। बाद में भारतीय प्लेयर्स ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया और स्वदेश वापस लौट आए। ट्रॉफी के ले जाने की वजह से नकवी की खूब आलोचना हुई थी। अब वह भारत से मिली बेइज्जती को भूल नहीं पा रहे हैं और उन्होंने बड़ा कदम उठाया है।

मोहसिन ने दिया अजीब सा निर्देश

मोहसिन नकवी ने एशिया कप की ट्रॉफी को एसीसी के ऑफिस में लॉक करवा दिया है। नकवी के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया कि आज की स्थिति में ट्रॉफी दुबई में एसीसी कार्यालय में है और नकवी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि उनकी मंजूरी और व्यक्तिगत उपस्थिति के बिना इसे किसी को नहीं सौंपा जाएगा। नकवी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि केवल वही व्यक्तिगत रूप से ट्रॉफी (जब भी ऐसा होगा) भारतीय टीम या बीसीसीआई को सौंपेंगे।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के प्लेयर्स ने नहीं मिलाए थे हाथ

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पूरे एशिया कप में तनाव रहा। भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए। इसके अलावा नकवी ने भी सोशल मीडिया पर राजनीतिक बयान दिए। बीसीसीआई ने ट्रॉफी लेकर चले जाने के उनके कृत्य पर कड़ी आपत्ति जताई और अगले महीने आईसीसी की बैठक में इस मुद्दे को उठाने का संकल्प लिया। अटकलें लगाई जा रही हैं कि नकवी की निंदा करने और उन्हें आईसीसी के निदेशक पद से हटाने के लिए कड़ा कदम उठाया जा सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने पूरे एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन किया और फाइनल में पाकिस्तानी टीम को 5 विकेट से शिकस्त देकर खिताब जीता था। टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी थी और कुल 7 मुकाबले जीते थे। इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच जीते थे।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें:

भारत का ऑस्ट्रेलिया से कब और कहां होगा सामना, जानें कैसे देखें Live Streaming

CSK से इन 5 प्लेयर्स की हो सकती है छुट्टी, एक के लिए तो चुकाए गए थे 6.25 करोड़ रुपए

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement