भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज दो मुकाबलों के बाद 1-1 से बराबरी पर है। अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेला जाएगा। शुरुआती 2 वनडे मैचों में टीम इंडिया की तरफ से स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलते हुए देखने को मिला, जिसमें वह दोनों ही मैचों में शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। वहीं अब सभी को उनसे तीसरे मैच में भी शतक की उम्मीद है इसके अलावा कोहली के पास एक और बड़ा मुकाम अपने इंटरनेशनल करियर में हासिल करने का भी मौका होगा, जिसे अब तक सिर्फ 2 खिलाड़ी हासिल करने में कामयाब हो सके हैं।
कोहली 90 रन बनाते ही बन जाएंगे वर्ल्ड क्रिकेट में इस मामले में तीसरे खिलाड़ी
विराट कोहली जो इंटरनेशनल क्रिकेट में टी20 और टेस्ट दोनों ही फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं वह अब सिर्फ वनडे में खेलते हुए दिखते हैं, जिसमें सभी को उम्मीद है कि वह साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना जारी रखेंगे। कोहली के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में होने वाले तीसरे वनडे मैच में एक और बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका होगा, जिसके लिए उन्हें सिर्फ 90 रनों का सफर तय करना है। कोहली यदि ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह वर्ल्ड क्रिकेट में अब तक के सिर्फ तीसरे ऐसे खिलाड़ी होंगे जो 28000 इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा पूरा कर सके हैं। अभी तक ये कारनामा सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने किया है, जिसमें एक नाम पूर्व भारतीय खिलाड़ी और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का है तो वहीं दूसरा नाम श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का है। कोहली के पास अब इस लिस्ट में शामिल होने का मौका है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- सचिन तेंदुलकर (भारत) - 34357 रन
- कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 28016 रन
- विराट कोहली (भारत) - 27910 रन
- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 27483 रन
- महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 25957 रन
विशाखापट्टनम में जमकर बोलता है कोहली का बल्ला
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेलना है, जहां पर अब तक विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता हुआ देखने को मिला है। कोहली ने इस स्टेडियम में अब तक कुल 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 97.83 के औसत से कुल 587 रन बनाए हैं, इस दौरान कोहली के बल्ले से तीन शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। ऐसे में इस मुकाबले में भी कोहली के फॉर्म को देखते हुए उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली और रोहित शर्मा, किसकी ICC ODI रैंकिंग है ज्यादा; कौन नंबर-1 की कुर्सी पर विराजमान