इंडियन प्रीमीयर लीग 2020 के तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की पहले गेंदबाजी करेगी। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है।
टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेली जा चुकी है। ऐसे में यह आज के मैच में दोनों ही टीमें जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।
आईपीएल के 13वें सीजन में एक तरफ अबतक औसत प्रदर्शन करने वाली आरसीबी के कप्तान विराट कोहली चाहेंगे की वह टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करें। वहीं दूसरी सनराइजर्स की नजर भी जीत से कम कुछ भी नहीं होगा।
आरसीबी के लिए बल्लेबाजी में कप्तान कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स पर भी सबकी नजर होगी। वहीं सनराइजर्स की ओर से कप्तान डेविड वार्नर पर पूरी जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें - IPL 2020, Live cricket Score SRH vs RCB : जीत से सीजन का आगाज करने मैदान में उतरेंगी दोनों टीमें
हालांकि वार्नर इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वहीं टीम में जॉनी बेयरस्टो जैसे विस्फोटक खिलाड़ी भी मौजूद है, जिनका बल्ला पिछले कुछ समय से खूब बोल रहा है।
ये भी पढ़ें - लाइव स्ट्रीमिंग क्रिकेट, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर तीसरा मैच : जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच
ऐसे में आरसीबी और हैदराबाद की टीम अपनी मजबूत लाइनअप के साथ इस मुकाले में जीत से कम कुछ नहीं चाहेगी।
Playing XI इस प्रकार है:-
आरसीबी- आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप (wk), शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल।
हैदराबाद- डेविड वार्नर (c), जॉनी बेयरस्टो (wk), मनीष पांडे, विजय शंकर, मिशेल मार्श, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन।