A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2022: ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ करने वाले गुजरात टाइटंस के मैथ्यू वेड पर गिरी गाज, हुई यह कार्रवाई

IPL 2022: ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ करने वाले गुजरात टाइटंस के मैथ्यू वेड पर गिरी गाज, हुई यह कार्रवाई

वेड को यकीन था कि ग्लेन मैक्सवेल की गेंद ने उनके पैड पर लगने से पहले उनके बल्ले को स्पर्श किया था और इसलिए आउट दिये जाने पर उन्होंने निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का सहारा लेने में देर नहीं लगायी थी।

matthew wade ipl, matthew wade ipl 2022, matthew wade net worth, matthew wade twitter, matthew wade - India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM/BCCI ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होने के बाद मैथ्यू वेड

गुजरात टाइटन्स के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) के खिलाफ मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये फटकार लगायी गयी। आईपीएल के अनुसार, ‘‘वेड ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल एक का अपराध और सजा को स्वीकार किया। आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिये मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है।’’ 

बयान में उल्लंघन का कोई कारण नहीं बताया गया है लेकिन वेड को एलबीडबल्यू दिया जाना विवादास्पद था और यहां तक कि विराट कोहली ने भी उनके प्रति सहानुभूति जताई थी।

यह भी पढ़ें- GT vs RCB Scorecard, IPL 2022: आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया, विराट कोहली ने खेली 73 रनों की पारी

वेड को यकीन था कि ग्लेन मैक्सवेल की गेंद ने उनके पैड पर लगने से पहले उनके बल्ले को स्पर्श किया था और इसलिए आउट दिये जाने पर उन्होंने निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का सहारा लेने में देर नहीं लगायी थी। 

‘अल्ट्राएज’ में हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ और तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बने रहने दिया। इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने इसके बाद डगआउट में जाते हुए और फिर ड्रेसिंग रूम में अपना गुस्सा दिखाया।