सायना नेहवाल:
भारत में बैडमिंटन को दशकों पहले प्रकाश पदुकोण ने लोकप्रिय बनाया था और लेकिन ये सायना नेहवाल हैं जिन्होंने इस खेल को बुलंदियों पर पहुंचा दिया। बैडमिंटन की ए बी सी भी नहीं जानने वाले आज साइना नेहवाल को जानते हैं। नंबर वन की रैंकिंग हासिल कर चुकीं साइना को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड भी मिल चुका है।
ओबरॉय सिस्टर्स:
भारतीय टेनिस जगत में सानिया मिर्ज़ा के बाद ओबरॉय सिस्टर्स का ही नाम आता है। शिखा ओबरॉय और नेहा ओबरॉय बॉलिवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय की कज़न सिस्टर्स हैं।