बर्मिघम| मलेशिया के ली जी जिया ने फाइनल मुकाबले में गत विजेता डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को हराकर ऑल इंग्लैंड बैडमिटन ओपन में पुरुष वर्ग का खिताब जीत लिया। ली जी ने एक घंटे 14 मिनट तक चले मुकाबले में एक्सेलसन को 30-29, 20-22, 21-19 से हराया।
यह हाल के दिनों में सबसे बेहतर फाइनल मुकाबलों में से एक था जिसमें ली जी ने पहले गेम में एक्सेलसन को मात दी जबकि दूसरे गेम में ली जी पिछड़ गए। हालांकि तीसरे गेम को जीत ली जी विजेता बने।
ली जी ने कहा, "मैं खुश हूं, उत्साहित हूं तथा दुखी भी हूं। सभी चीज एक ही पल में सामने आ रही है इसलिए अपनी भावना को दर्शाना मेरे लिए कठिन है। तीसरे गेम तक हम दोनों ने ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया। तीसरे गेम में एक्लेसन का ध्यान हटा और मुझे इसका लाभ मिल गया।"
ये भी पढ़े - IND vs ENG : हार्दिक ने माना, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हमने टीम इंडिया पर लगे इस बड़े दाग को धोया
उन्होंने कहा, "पहला गेम जिसे मैंने 30-29 से जीता, काफी कठिन गेम था। दूसरे गेम में मैंने सिंगल अंक पर ध्यान केंद्रित किया। मैं ध्यान नहीं भटकाना चाहता था। इससे मेरे विपक्षी खिलाड़ी को फायदा मिलता। मैंने अपने आप से कहा था कि सभी अंक लेने पर ध्यान देना है।"
ये भी पढ़े - IND vs ENG : मॉर्गन ने दिया अशुभ संकेत, वनडे सीरीज और उसके बाद IPL से बाहर हो सकते हैं जोफ्रा आर्चर