A
Hindi News खेल अन्य खेल खेल मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान, अब स्टेडियम में फैंस की होगी एंट्री

खेल मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान, अब स्टेडियम में फैंस की होगी एंट्री

खेल मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी सर्कुलर में कहा गया कि सभी शेयरधारकों से सलाह मश्विरे के बाद दिशानिर्देश बनाये गये हैं और ‘‘टूर्नामेंट को सख्ती से गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार ही आयोजित किया जाना चाहिए। ’’ 

Kiren Rijiju- India TV Hindi Image Source : PTI Kiren Rijiju

नई दिल्ली| आगामी महीनों में खेल प्रतियोगिताओं को बहाल करने की कोशिश में जुटे खेल मंत्रालय ने मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है जिसमें प्रत्येक प्रतियोगिता के लिये आयोजकों द्वारा कोविड-19 ‘टास्क फोर्स’ गठित करके स्थलों में 50 प्रतिशत दर्शकों को जाने की अनुमति दी गयी है। 

खेल मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी सर्कुलर में कहा गया कि सभी शेयरधारकों से सलाह मश्विरे के बाद दिशानिर्देश बनाये गये हैं और ‘‘टूर्नामेंट को सख्ती से गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार ही आयोजित किया जाना चाहिए। ’’ 

सर्कुलर के अनुसार, ‘‘आयोजन समिति द्वारा प्रत्येक खेल प्रतियोगिता के लिये कोविड ‘टास्क फोर्स’ गठित किया जाना चाहिए ताकि सभी खिलाड़ियों और एथलीट सहायता कर्मियों (एएसपी) का मार्गदर्शन और निगरानी की जाये। इस ‘टास्क फोर्स’ पर इस एसओपी में जारी सभी प्रोटोकॉल तथा गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा समय समय पर जारी अन्य निर्देशों को लागू करने की जिम्मेदारी होगी। ’’ 

इस ‘टास्क फोर्स’ पर खिलाड़ियों और एएसपी की यात्राओं की निगरानी की जिम्मेदारी भी होगी। इसके अनुसार, ‘‘गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार ही खेल प्रतियोगिताओं में दर्शकों को जाने की अनुमति दी जायेगी। आउटडोर प्रतियोगिताओं के लिये स्टेडियम में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी जायेगी। ’’ 

ये भी पढ़े -  ICC ने पिछले एक दशक की सबसे दमदार ODI टीम का किया ऐलान, कोहली नहीं धोनी बने कप्तान 

इसमें कहा गया, ‘‘बड़े टूर्नामेंट में प्रवेश और निकासी गेट तथा सीटों पर अधिक लोगों की संख्या को देखने के लिये सीसीटीवी मानिटरिंग भी की जा सकती है। ’’  इसमें कहा गया है कि खेल प्रतियोगितायें बहाल हो सकती हैं लेकिन अंतिम फैसला संबंधित स्थानीय अधिकारियों पर निर्भर करेगा, जहां यह टूर्नामेंट स्थल होगा।

ये भी पढ़े - गिल ने बताया टीम इंडिया में इस खिलाड़ी के होने से उन्हें हुआ काफी फायदा