A
Hindi News खेल अन्य खेल लियोनल मेसी ने तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी के साथ खेला फुटबॉल, देखें मैच का VIDEO

लियोनल मेसी ने तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी के साथ खेला फुटबॉल, देखें मैच का VIDEO

लियोनल मेसी गोट इंडिया टूर में 13 दिसंबर की सुबह जहां कोलकाता पहुंचे थे, तो शाम में उनका हैदराबाद में कार्यक्रम था। यहां पर उन्होंने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के साथ फुटबॉल भी खेली।

Lionel Messi With Telangana CM Revanth Reddy- India TV Hindi Image Source : SCREENGRAB/X लियोनल मेसी

महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी तीन दिन के गोट इंडिया टूर पर हैं, जिसकी शुरुआत 13 दिसंबर को उनके कोलकाता में पहुंचने के साथ हो गई। मेसी अपने इस टूर में कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए एक कार्यक्रम के बाद 13 दिसंबर की शाम को हैदराबाद पहुंचे जहां पर उन्होंने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तेलंगाना का सीएम रेवंत रेड्डी के साथ फुटबॉल भी खेली। कोलकाता में हुई सुबह की घटना के बाद इस कार्यक्रम को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई थी, जिसमें भी हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम में पहुंचे हुए थे। वहीं सीएम रेवंत रेड्डी और मेसी के बीच हुए फुटबॉल मैच का मजा स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस ने उठाया।

फ्रेंडली मैच में मेसी ने लिया हिस्सा

लियोनल मेसी के साथ गोट इंडिया टूर में लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी आए हुए हैं। हैदराबाद में मेसी ने एक फ्रेंडली मैच में भी हिस्सा लिया जो बच्चों के बीच खेला गया था, जिसमें एक टीम की तरफ से तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी भी खेल रहे थे। वहीं इसके बाद उन्होंने सीएम रेड्डी के साथ फुटबॉल खेली जिसमें दोनों ने गोल पोस्ट में आसानी से गेंद को पहुंचा दिया। इस मुकाबले के खत्म होने के बाद मेसी ने स्टेडियम में आए हुए फैंस का अभिवादन करते हुए उनकी तरफ फुटबॉल को किक के जरिए फेंका। लियोनल मेसी के फैंस भारत में भी काफी बड़ी संख्या में मौजूद हैं, जिसमें वह दूसरी बार भारत आए हैं।

14 दिसंबर को लियोनल मेसी मुंबई में होंगे

हैदराबाद का कार्यक्रम खत्म होने के बाद अब लियोनल मेसी गोट इंडिया टूर के दूसरे दिन मुंबई में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां पर वह एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच भी खेलेंगे, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ बड़े स्टार प्लेयर्स के अलावा बॉलीवुड जगत के सितारे भी हिस्सा ले सकते हैं। इसको लेकर भी अब मुंबई में फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं 15 दिसंबर को दिल्ली में मेसी का गोट इंडिया टूर खत्म होगा।

ये भी पढ़ें

मेसी के ग्राउंड से जल्दी जाने के बाद फैंस हुए आगबबूला, गुस्से में फेंकी पानी की बोतलें और कुर्सियां

लियोनल मेसी को लेकर कोलकाता में हुए बवाल पर आया AIFF का बयान, फैंस से की ये अपील