A
Hindi News टेक रिव्यूज़ और कंपेयर New Aadhaar App Review: नए आधार ऐप में हैं कई खूबियां, जानें हमारा एक्सपीरियंस

New Aadhaar App Review: नए आधार ऐप में हैं कई खूबियां, जानें हमारा एक्सपीरियंस

UIDAI ने नया आधार ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप को ज्यादा पर्सनलाइज्ड और सिक्योर बनाया गया है। साथ ही, इनमें कुछ ऐसी सुविधाएं भी जोड़ी गई है, जो mAadaar ऐप में नहीं मिलती हैं। इस ऐप को हमने इस्तेमाल किया है और आपके साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं।

नए आधार ऐप का रिव्यू- India TV Hindi Image Source : UIDAI नए आधार ऐप का रिव्यू

UIDAI ने नया आधार ऐप लॉन्च कर दिया है। यह नया ऐप mAadhaar से पूरी तरह अलग होगा, जिसमें एक से ज्यादा प्रोफाइल, बायोमैट्रिक लॉक समेत कई फीचर्स मिलेंगे। नए आधार ऐप में बिना सेंटर जाए घर बैठे कई काम किए जाएंगे। यह आपके फिजिकल आधार कार्ड को साथ रखने की जरूरत खत्म कर देगा। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। हमने इस नए आधार ऐप को फोन में डाउनलोड करके यूज किया है और आपके साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं।

कहां से करें डाउनलोड?

नए आधार ऐप को MeitY और UIDAI ने मिलकर डेवलप किया है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार रेटिंग मिली है। इस ऐप की फाइल साइज 59Mb से 98Mb के बीच है और इसे Android 10 या इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम में यूज कर सकते हैं। वहीं, एप्पल ऐप स्टोर पर इसे 2.7 रेटिंग मिली है। इसका साइज 180Mb है। वहीं, इसे आप iOS 15 या इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे करें यूज?

फोन में ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको कुछ जरूरी परमिशन देना होगा। ऐप लॉन्च करते ही ये आपसे ऐप को सिक्योर करने के लिए पिन सेट करने के लिए कहेगा। पिन सेट करने के बाद आपको अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद नेटवर्क और सिम के साथ-साथ फेस वेरिफिकेशन होने के बाद ऐप में आप एंटर कर पाएंगे।

क्या हैं खूबियां?

नए आधार ऐप में आपको अपने आधार प्रोफाइल के साथ-साथ 5 अन्य प्रोफाइल को भी जोड़ने की सुविधा मिलती है यानी आप एक मोबाइल नंबर से अपनी फैमिली के 5 सदस्यों के आधार नंबर को लिंक कर सकते हैं। इसमें मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो इस ऐप के जरिए आप घर बैठे अपने आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं। इसके लिए आपको आधार केंद्र पर नहीं जाना होगा।

Image Source : UIDAIनए आधार ऐप का रिव्यू

वहीं, आप नए आधार ऐप से एक क्लिक में बायोमैट्रिक लॉक ऑन या ऑफ कर सकते हैं। यही नहीं, ये ऐप आप एक टैप में बताएगा कि आपका आधार कब और कहां-कहां यूज हुआ है। इसमें आप घर बैठे अड्रेस भी अपडेट कर सकते हैं। आपके आधार की डिटेल्स को सिक्योर करने के लिए इसमें सेलेक्टिव शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आप केवल उन जानकारियों को शेयर कर सकते हैं, जिनकी जरूरत है। आधार कार्ड की सभी जानकारियां शेयर करने से रोका जा सकता है

इस ऐप से आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं। वहीं, आप अपने फैमिली मेंबर के रिक्वेस को भी रिव्यू कर सकते हैं। नया आधार ऐप 13 भारतीय भाषाओं में उपबल्ध है। आप अपने पसंदीदा भाषा में ऐप को यूज कर सकते हैं।

मिलेंगी ये सुविधाएं

  1. मोबाइल नंबर खुद से कर पाएंगे अपडेट
  2. अड्रेस भी कर पाएंगे अपडेट
  3. बायोमैट्रिक लॉक और अनलॉक की सुविधा
  4. QR बेस्ड वेरिफिकेशन
  5. सेलेक्टिव डिटेल शेयरिंग
  6. ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री कर पाएंगे चेक
  7. e-Aadhaar डाउनलोड की सुविधा
  8. कॉन्टैक्ट कार्ड शेयरिंग की सुविधा

पुराने mAadhaar से कैसे है अलग?

इस ऐप को मॉडर्न, प्राइवेसी फर्स्ड अप्रोच के साथ डिजाइन किया गया है। इसमें UIDAI ने एडवांस सिक्योरिटी फीचर यूज किया है, जिसके जरिए आप QR बेस्ड वेरिफिकेशन कर सकते हैं। न तो आपको आधार कार्ड कहीं दिखाने की जरूरत होगी और न ही कोई आपके आधार को एक्सेस कर पाएगा। इसमें हाई लेवल सिक्योरिटी फीचर मिलता है। यह ऐप सिम बाइंडिग फीचर से लैस है यानी आपके जिस मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक है उसी मोबाइल नंबर से ऐप को रजिस्टर किया जा सकता है। फोन में अगर दूसरा सिम होगा तो यह ऐप काम नहीं करेगा। वहीं, mAadhaar में बेसिक आधार सेवाएं की सुविधाएं ली जा सकती हैं। नए ऐप में जल्द ही ई-मेल अड्रेस और नाम बदलने की भी सुविधा मिलेगी।

Image Source : UIDAIनए आधार ऐप का रिव्यू

कैसा रहा एक्सपीरियंस?

नए आधार ऐप का यूजर इंटरफेस काफी साफ-सुथरा बनाया गया है, ताकि इसे इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इसमें आपको एक टैप में आधार कार्ड को देखने और हाइड करने की भी सुविधा मिलती है। यह एक डिजिटल आधार कार्ड के तौर पर काम करेगा। वहीं, ऐप से आप आधार कार्ड से जुड़ी सर्विसेज आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। आधार कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आपको इसमें ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करने की सुविधा भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें - फोन में दिख रहा 5G, फिर भी नहीं चल रहा इंटरनेट? कर लें ये सेटिंग्स, रॉकेट की स्पीड से चलेगा Internet