AI ने पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी जगत में नई क्रांति लाई है। एआई की वजह से हर सेक्टर में जॉब्स कट हो रहे हैं। इसलिए 2026 में एआई का प्रभाव और तेजी से बढ़ेगा। ऐसे में आपको खुद को अपडेट रहने की जरूरत है। अगर, आपको भी एआई के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है तो नए स्किल्स सीखने की जरूरत है।
2026 में जेनरेटिव एआई का और बोलबाला रहेगा ऐसे में ये 5 स्किल्स आपको एआई के साथ मिलकर काम करने में मदद करेगा। हाल ही में आई WEF फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025 में कहा गया है कि 2030 तक 38 प्रतिशत आबादी अपने स्किल्स में बदलाव करेगी और काम करने के लिए नए स्किल्स की जरूरत होगी।
इन 5 स्किल्स की होगी डिमांड
साइबर सिक्योरिटी - नई टेक्नोलॉजी की वजह से डिजिटल दुनिया भी एडवांस हुई है। साथ ही, हैकिंग की घटनाएं भी तेजी से बढ़ी है। आए दिन साइबर फ्रॉड की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में साइबर सिक्योरिटी को एक बड़े स्किल के तौर देखा जा रहा है।
चेंज मैनेजमेंट - नई टेक्नोलॉजी आने से अब काम करने के तरीके में बदलाव हुआ है। ऐसे में इंडस्ट्री में ऐसे लोगों की डिमांड है, जो चेंज मैनेजमेंट करना जानते हैं। 2026 में इस स्किल को सीखने की जरूरत है।
एआई पावर्ड क्रिएटिविटी - एआई के आने से आपको एआई से जुड़े क्रिएटिविटी सीखने की जरूरत है। एआई पावर्ड क्रिएटिविटी और प्रॉब्लम सॉल्विंग किसी भी दिक्कत को सुलझाने में नया आइडिया सोचती है। 2026 में यह स्किल बहुत काम आने वाला है।
डेटा लिटरेसी - डिजिटल दुनिया में डेटा का बहुत महत्व है। एआई का पूरा सिस्टम ही डेटा पर काम करता है। आने वाले समय में किसी भी तरह का फैसला भी डेटा पर ही लिया जाएगा। ऐसे में आपको डेटा लिटरेसी सीखने की जरूरत होगी।
एजेंटिक एआई और ऑटोमेशन- जेनरेटिव एआई आने से कई काम बस कुछ कमांड टाइप करने से हो जा रहे हैं। ऐसे में आपको एजेंटिक एआई और ऑटोमेशन वर्कफ्लो सीखने की जरूरत है, जो एआई का सही से इस्तेमाल करके काम करने में आपकी मदद करेगा। आप एआई से कितनी अच्छी तरह से काम निकलवाते हैं यह देखा जाएगा।
यह भी पढ़ें -
2025 में बजा इन 5 स्मार्टफोन का डंका, फीचर्स के मामले में पूरा पैसा वसूल
11499 रुपये में मिल रहा 6500mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन, अमेजन पर हुआ बड़ा Price Cut