Airtel ने कोलकाता के विद्यासागर सेतु पर शुरू की मोबाइल कनेक्टिविटी, इन 2 राज्यों में 5G नेटवर्क किया एक्सपेंड
एयरटेल कोलकाता के विद्यासागर सेतु पर सीमलेस मोबाइल कनेक्टिविटी दिलाने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है।

Bharti Airtel: भारती एयरटेल कोलकाता में हुगली नदी पर बने 'विद्यासागर सेतु' पर सीमलेस मोबाइल कनेक्टिविटी दिलाने वाली पहली टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर बन गई है। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि कोलकाता और हावड़ा के बीच महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग पर निर्बाध 'वॉइस' एवं डेटा सर्विसेज देने के लक्ष्य से शुरू की गई इस प्रोजेक्ट में पूरे रास्ते पर 1.3 किलोमीटर फाइबर बिछाना और छह खंभों पर नेटवर्क 'एंटेना' लगाना शामिल था ताकि जीरो 'ड्रॉप जोन' सुनिश्चित किया जा सके। यह पहल पश्चिम बंगाल सरकार, पश्चिम बंगाल पुलिस यातायात विभाग और हुगली नदी पुल आयुक्त (एचआरबीसी) की मदद से एक्जीक्यूट की गई।
पश्चिम बंगाल में 3 साल में 5250 से ज्यादा नई नेटवर्क साइट- एयरटेल
भारती एयरटेल के पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अयान सरकार ने कहा कि इस बिजी कॉरीडोर पर संपर्क यात्रियों के साथ-साथ इमरजेंसी सर्विसेज और ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट के लिए भी महत्वपूर्ण है। कंपनी ने बताया कि नेटवर्क की स्पीड और कवरेज में सुधार के लिए उसने पिछले तीन साल में पूरे पश्चिम बंगाल में 5250 से ज्यादा नई नेटवर्क 'साइट' लगाई हैं।
एयरटेल ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 5G नेटवर्क का विस्तार किया
इस बीच भारती एयरटेल ने बताया कि उसने पिछले एक साल में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 2400 से ज्यादा नई जगहों पर अपना 5G नेटवर्क एक्सपेंड किया है।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 5G कवरेज 87 जिलों तक एक्सपेंड हुई- एयरटेल
भारती एयरटेल की एक प्रेस-रिलीज में बताया गया है कि 5G का एक्सपेंशन अब दोनों राज्यों (मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) के 87 जिलों तक हो चुका है जिससे शहरों, तेजी से डेवलप हो रहे कस्बों और दूरदराज के गांवों में 3.60 करोड़ ग्राहकों को हाई-स्पीड नेटवर्क कवरेज मिल रही है।
मध्य भारत के बाजारों पर है स्ट्रेटेजिक फोकस- एयरटेल
भारती एयरटेल के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश अग्रवाल ने कहा कि ये दोनों राज्य कंपनी के लिए बेहद रणनीतिक बाजार हैं। उन्होंने कहा, "पिछले एक साल में हमने दोनों राज्यों में 2400 से ज्यादा नए स्थानों पर अपना 5G नेटवर्क एक्सपेंड किया है जिससे ग्रोथ और इनोवेशन की नींव रखी गई है।"
ये भी पढ़ें