A
Hindi News टेक न्यूज़ Apple MacBook Air की नई जेनरेशन भारत में लॉन्च, स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर, बचा सकते हैं हजारों रुपये

Apple MacBook Air की नई जेनरेशन भारत में लॉन्च, स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर, बचा सकते हैं हजारों रुपये

Apple MacBook Air की नई जेनरेशन M3 chip के साथ भारत में लॉन्च हो गई है। इस नई जेनरेशन के लॉन्च के बाद कंपनी ने M1 चिप वाले पुराने मॉडल को बंद कर दिया है। साथ ही, M2 चिप वाले मॉडल की कीमत में भारी कटौती की है।

Apple MacBook Air with M3 chip- India TV Hindi Image Source : APPLE Apple MacBook Air with M3 chip

Apple MacBook Air की नई जेनरेशन भारत में लॉन्च हो गया है। एप्पल का यह नया मैकबुक एयर लैपटॉप दो स्क्रीन साइज 13 इंच और 15 इंच में आता है। इसमें लेटेस्ट M3 चिप का इस्तेमाल किया गया है। इस नई जेनरेशन के लॉन्च होते ही कंपनी ने 3.5 साल पहले लॉन्च हुए M1 चिप वाले MacBook Air को डिसकन्टिन्यू कर दिया है यानी कि अब यह लैपटॉप सेल के लिए उपलब्ध नहीं होगा। इसके अलावा M2 चिप वाले MacBook Air की कीमत में भी कटौती की गई है।

MacBook Air M3 की कीमत

MacBook Air M3 के 13 इंच वाले शुरुआती 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,14,900 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स- 8GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 512GB की कीमत क्रमशः 1,34,900 रुपये और 1,54,900 रुपये है। वहीं, 15 इंच वाले शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये है। वहीं, अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 1,54,900 रुपये और 1,74,900 रुपये है। इसके स्टोरेज वेरिएंट्स भी 13 इंच वाले मॉडल की तरह ही हैं।

MacBook Air की नई जेनरेशन की प्री-बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। इस लैपटॉप की सेल 6 मार्च 2024 यानी कल से आयोजित की जाएगी। एप्पल ने स्टूडेंट्स के लिए 10,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया है। इसके अलावा HDFC कार्ड पर 8,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

मिलेंगे ये फीचर्स

नई जेनरेशन वाली MacBook Air में 24GB तक RAM और 2TB तक SSD स्टोरेज तक अपग्रेड ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ 35W का अडेप्टर मिलता है, जिसे 70W तक अपग्रेड किया जा सकता है। यह नए M3 चिप के साथ आता है, जो पिछले M1 चिप के मुकाबले 60 प्रतिशत ज्यादा तेज है। इसके अलावा इसमें एक्सटर्नल डिस्प्ले का भी सपोर्ट मिलेगा। इस नई जेनरेशन के लैपटॉप का डिजाइन और अपीयरेंस पिछले मॉडल की तरह ही है। इसमें Wi-Fi 6E स्टैंडर्ड की कनेक्टिविटी मिलती है। साथ ही, यह USB Type C चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।

Image Source : AppleApple MacBook Air with M3 chip

MacBook Air M2 की कीमत हुई कम

एप्पल ने पिछले वेरिएंट की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की है। इसके 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये थी, जो अब 89,900 रुपये हो गई है। वहीं, इसका टॉप 8GB RAM + 512GB वाला मॉडल अब 1,19,900 रुपये की जगह 1,09,900 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा इसकी खरीद पर 8,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें - Nothing Phone (2a) आज भारत में होगा लॉन्च, स्पेशल सेल में तगड़े ऑफर