A
Hindi News टेक न्यूज़ पॉपुलर ब्रांड का शॉकिंग डिसीजन, अब नहीं बनाएगा स्मार्टफोन, बदल जाएगा पूरा मार्केट

पॉपुलर ब्रांड का शॉकिंग डिसीजन, अब नहीं बनाएगा स्मार्टफोन, बदल जाएगा पूरा मार्केट

चीनी पॉपुलर ब्रांड ने स्मार्टफोन बिजनेस से बाहर निकलने का फैसला किया है। कंपनी के चेयरमैन ने सालाना इवेंट में यह फैसला सुनाया है। आने वाले दिनों में इसकी वजह से स्मार्टफोन मार्केट पूरी तरह से बदल जाएगा।

Asus ROG Phone- India TV Hindi Image Source : INDIA TV आसुस आरओजी फोन

गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाले पॉपुलर ब्रांड ने हैरान करने वाला निर्णय लिया है। कंपनी ने स्मार्टफोन मार्केट को एग्जिट करने का फैसला किया है। चीनी ब्रांड ने बीते कई सालों में तगड़े गेमिंग स्मार्टफोन भारत समेत ग्लोबल मार्केट में उतारे हैं। स्मार्टफोन मार्केट से एग्जिट करने के इस फैसले की वजह से गेमिंग इंडस्ट्रीज पूरी तरह से बदल जाएगी। कंपनी ने 2026 में कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करने का फैसला किया है। इससे पहले भी LG, Blackberry जैसे कई ब्रांड्स स्मार्टफोन मार्केट से पूरी तरह एग्जिट ले चुके हैं।

चेयरमैन ने सुनाया फैसला

अपने गेमिंग स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर हो चुके चीनी ब्रांड Asus के चेयरमैन Jonney Shih ने कंपनी के सालाना इवेंट में ये घोषणा की है। कंपनी का फोकस स्मार्टफोन के R&D बिजनेस को बंद करके उसके रिसोर्स को AI प्रोडक्ट में शिफ्ट करने का है। चेयरमैन का यह डिसीजन दर्शाता है कि स्मार्टफोन पर अब फोकस नहीं किया जाएगा, बल्कि मशीन लर्निंग, एआई, स्मार्ट कम्प्यूटर और ऑटोमेटेड सिस्टम पर काम किया जाएगा।

गेमिंग स्मार्टफोन का बेताज बादशाह

Asus ROG Phone सीरीज लंबे समय से गेमिंग स्मार्टफोन मार्केट का बेताज बादशाह रहा है। आसुस के गेमिंग फोन को इंडस्ट्री का बेंचमार्क माना जाता रहा है। ये फोन फ्लैगशिप प्रोसेसर, पावरफुल कूलिंग सिस्टम, जबरदस्त डिस्प्ले जैसे फीचर्स से लैस होते हैं। Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले ROG Phone की डिमांड पूरी दुनिया में रही है। हालांकि, पिछले कुछ साल से चीनी कंपनी Vivo IQOO ने ROG Phone के मार्केट को प्रभावित किया है। लिमिटेड लॉन्च, घटते सेल और बढ़ते कम्पीटिशन की वजह से कंपनी के टॉप मैनेजमेंट ने फोकस को शिफ्ट करने का फैसला लिया है।

स्मार्टफोन बिजनेस से किनारा

2025 में लॉन्च हुए Asus Zenfone 12 Ultra और ROG Phone 9 FE जैसे मॉडल्स को भी कंपनी ने चुनिंदा मार्केट में ही पेश किया था। भारत समेत कई देशों में आसुस के ये गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुए थे। ऐसे में साफ है कि आसुस ने धीरे-धीरे स्मार्टफोन बिजनेस से खुद को किनारा करना शुरू कर दिया है। हालांकि, कंपनी के पिछले लॉन्च हुए ROG Phone और Zenfone सीरीज के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट मिलता रहेगा।

बदलने वाला है मार्केट

सालाना इवेंट में कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि आसुस का फोकस अब एआई लैपटॉप, एआई वर्कस्टेशन, स्मार्ट ग्लास, रोबोटिक्स और एंटरप्राइज कम्प्यूटर पर रहने वाला है। कंपनी अपने गेमिंग पीसी और हार्डवेयर के लिए जानी जाती है। आसुस के इस कदम से स्मार्टफोन इंडस्ट्री के बदलने के भी संकेत मिलते हैं। कंपनियां अब एआई स्मार्टफोन पर फोकस कर रही हैं। आने वाले दिनों में आपको वियरेबल स्मार्टफोन भी देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Apple की भारत में बढ़ी मुश्किल, लग सकता है 3 लाख करोड़ का जुर्माना, CCI ने दी लास्ट वार्निंग