A
Hindi News टेक न्यूज़ लैंडलाइन जैसे दिखने वाले फोन ने मचाया तहलका, तीन दिन में 1 करोड़ की सेल, मिलता है ब्लूटूथ और वॉट्सऐप कॉलिंग का सपोर्ट

लैंडलाइन जैसे दिखने वाले फोन ने मचाया तहलका, तीन दिन में 1 करोड़ की सेल, मिलता है ब्लूटूथ और वॉट्सऐप कॉलिंग का सपोर्ट

लैंडलाइन जैसे दिखने वाले इस फोन ने तहलका मचा दिया है। ब्लूटूथ फीचर्स वाले इस फोन में कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है। लॉन्च के महज तीन दिन में ही 1 करोड़ रुपये की सेल हो गई। इसकी यूजर्स के बीच जबरदस्त डिमांड देखने को मिलती है।

Physical phone- India TV Hindi Image Source : CNBC MAKE IT लैंडलाइन जैसा दिखने वाला स्मार्ट फोन

स्मार्टफोन के इस्तेमाल से होने वाले साइड इफेक्ट्स को रोकने के लिए एक टेक फाउंडर ने कमाल का समाधान खोज लिया है। उन्होंने लैंडलाइन जैसा दिखने वाला फोन लॉन्च किया है, जो ब्लूटूथ और वॉट्सऐप कॉलिंग को सपोर्ट करता है। यानी फोन रिसीव करने के लिए आपको स्मार्टफोन यूज करने की जरूरत नहीं होगी। इस फोन ने लॉन्च होते ही तहलका मचा दिया है। महज तीन दिन में ही 1 करोड़ रुपये के फोन की सेल हो गई।

क्यों खास है लैंडलाइन फोन?

Cat Goetze नाम के एक टेक फाउंडर ने स्मार्टफोन के स्क्रीन टाइम को कम करने के लिए इस लैंडलाइन फोन को क्रिएट किया है। यह लैंडलाइन फोन अपने आप में खास है क्योंकि इसमें आप ब्लूटूथ के जरिए अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं। यह न सिर्फ फोन पर आने वाले कॉल्स को रिसीव कर सकता है, बल्कि इसपर आप वॉट्सऐप, फेसबुक, फेसटाइम, इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स पर आने वाले कॉल्स को भी रिसीव कर सकते हैं। इस फोन के डिजाइन को इतना पसंद किया गया कि तीन दिनों में ही 1 करोड़ रुपये से ज्यादा के फोन बिक गए।

इस फोन को Physical Phones ने बनाया है, जिसकी फाउंडर Cat Geotze है। कैट को इस लैंडलाइन फोन बनाने का आइडिया दो साल पहले आई, जब स्मार्टफोन के इस्तेमाल से उसे परेशानी होने लगी थी। उन्होंने CNBC Make it से बताया कि जब उन्हें स्मार्टफोन से दिक्कत होने लगी तो सोचा कि काश आज भी अलग लैंडलाइन फोन होते तो कितना अच्छा होता। लैंडलाइन फोन के लिए उन्हें फिर से नया नंबर लेना होगा। ऐसे में उन्होंने एक पुराने लैंडलाइन फोन को खरीदा और उसमें ब्लूटूथ की सुविधा जोड़ दी और यह ब्लूटूथ कम्पैंटिबल हो गया।

ब्लूटूथ से होगा कनेक्ट

कैट द्वारा बनाए गए इस फोन की खास बात यह है कि इसे एंड्रॉइड और आईफोन दोनों से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है। स्मार्टफोन पर आने वाले किसी भी फोन को लैंडलाइन पर रिसीव किया जा सकता है। इस फोन को कैट ने जुलाई 2025 में लॉन्च किया था। उन्हें उम्मीद थी कि 15 से 20 प्री-ऑर्डर आ जाएंगे, लेकिन उनको इस बात का अंदाजा नहीं था कि हजारों की संख्यां में ऑर्डर आ गए।

इस फोन की डिमांड इतनी थी कि महज 3 दिन में ही 3000 से ज्यादा यूनिट्स बिक गए जिनकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये थे। इस फोन की कीमत 8,000 रुपये से लेकर 9,800 रुपये के बीच है। इस फोन की पहली शिपमेंट दिसंबर से शुरू होगी। यह फोन खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो अपने स्मार्टफोन की स्क्रीनटाइम को कम रखना चाहते हैं। इस फोन के जरिए जरूरी कॉल्स रिसीव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -

करोड़ों स्मार्टफोन पर वायरस अटैक का खतरा, OTP के बिना भी अकाउंट से कट जाएंगे पैसे, जानें कैसे बचें

HMD ने लॉन्च किया बटन वाला सस्ता फोन, मिलेगी 1000mAh की दमदार बैटरी