Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. HMD ने लॉन्च किया बटन वाला सस्ता फोन, मिलेगी 1000mAh की दमदार बैटरी

HMD ने लॉन्च किया बटन वाला सस्ता फोन, मिलेगी 1000mAh की दमदार बैटरी

एचएमडी ने दो बजट फ्रेंडली फोन भारत में लॉन्च किए हैं। नोकिया के फीचर फोन बनाने वाली कंपनी का यह फोन HMD 101 और HMD 100 के नाम से पश किया गया है। इन दोनों फोन का लुक और डिजाइन लगभग एक जैसे हैं।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 05, 2025 06:09 pm IST, Updated : Dec 05, 2025 06:09 pm IST
HMD 101, HMD 100- India TV Hindi
Image Source : HMD INDIA एचएमडी 100 और एचएमडी 101

नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी HMD ने भारत में एक और फीचर फोन लॉन्च किया है। एचएमडी का यह फीचर फोन 1,000mAh की बड़ी बैटरी, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग समेत कई दमदार फीचर्स से लैस है। एचएमडी का यह फोन HMD 101 के नाम से भारत में लॉन्च किया गया है। इस फीचर फोन के साथ कंपनी ने HMD 101 भी उतारा है। कंपनी ने इन दोनों फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है।

कितनी है कीमत?

HMD 101 और HMD 100 को भारत में 949 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। ये दोनों फोन एक ही रैम और स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। एचएमडी इंडिया स्टोर की वेबसाइट के मुताबिक, HMD 101को 1,199 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। वहीं, HMD 100 को 1,099 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इन दोनों फोन की खरीद पर 150 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। ये दोनों फोन 4MB रैम और 4MB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आते हैं।

ये हैं फीचर्स

HMD 101 को भारत में ब्लू, ग्रे और टील कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, HMD 100 को ग्रे, टील और रेड कलर में पेश किया गया है। ये दोनों बटन वाले फोन देखने में लगभग एक जैसे हैं। इनके फीचर्स भी लगभग एक जैसे हैं। इनमें Unisoc 6533G प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 4MB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।

HMD 101 में 1,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। वहीं, HMD 100 में 800mAh की बैटरी दी गई है। इन दोनों फोन की स्टोरेज को माइक्रोएडी कार्ड के जरिए 32GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इनमें चार्जिंग के लिए 2.75W का वायर्ड चार्जर दिया गया है। साथ ही, इनमें कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रोयूएसबी पोर्ट और बिल्ट-इन एफएम रेडियो मिलता है। इस सीरीज के HMD101 में बिल्ट-इन MP3 प्लेयर और ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर मिलता है। इसके अलावा इसमें फोन टॉकर, डुअल LED फ्लैश का सपोर्ट मिलता है। ये फोन 10 भाषा में इनपुट और 23 भारतीय भाषा में रेंडर का सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें -

iPhone 16 पर नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर, ईयर एंड सेल ने आईफोन लवर्स की करा दी मौज

Nothing Phone 3a Lite मिल रहा इतना सस्ता! पहली सेल में ही ऑफर्स की बारिश

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement